चूरू। चूरू में सार्दुलशहर के बीकानेर रोड़ पर एक युवकी की
हत्या कर उसे पेट्रोल डालकर जलाने का मामला सामने आया है। हत्यारों ने युवक
की पहचान मिटाने के लिए उसका चेहरा कुचल दिया। पुलिस आरोपी को तलाश रही
है। सार्दुलशहर में लक्ष्मीनगर के रहने वाले धनंजय सिंह की अज्ञात लोगों ने हत्या के बाद उसकी बॉडी को पेट्रोल डालकर जला दिया।धनंजय सिंह सार्दुलशहर में ई-मित्र की शॉप चलाता था। इस ब्लाइंड मर्डर को पुलिस आपसी रंजिश का मामला मानकर जांच कर रही है।पुलिस धनंजय सिंह के मोबाइल पर किसी का फोन आया था इसको लेकर जांच कर रही है।
For Latest and Breaking News of Rajsthan - Web Site : www.newsviralindia.com - MOBILE APPS : NEWS VIRAL INDIA
Saturday, 7 January 2017
Tuesday, 3 January 2017
नाबालिग को घर से किडनैप कर गैंगरेप किया, फिर किये ढेरो जुल्म, आंख भी फोड़ी
चूरू/.यहां के एक गांव में नाबालिग को घर से किडनैप कर गैंगरेप किया गया। आरोपियों ने रेप के बाद उस पर बाइक चढ़ा दी। इससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। बाद में आंख भी फोड़ दी। विक्टिम को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।पुलिस के मुताबिक, नाबालिग के पिता ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपियों ने 24 दिसंबर की रात उसकी बेटी को घर से किडनैप किया।एफआईआर के मुताबिक, आरोपी नाबालिग को कुछ दूर ले गए। इसके बाद उससे रेप किया गया। आरोपियों ने विक्टिम पर बाइक चढ़ा दी। उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। आरोपियों ने उससे मारपीट की। इससे विक्टिम की आंख फूट गई।
Sunday, 1 January 2017
कार और बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत
केसरीसिंहपुर (श्रीगंगानगर)। श्रीगंगानगर में केसरीसिंहपुर के एक गांव में कार और बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार से शवों को बड़ी मशक्कत से निकाला गया। हादसे में मारे गए लोगों में से एक दो-तीन दिन में ही पिता बनने वाला था। गांव जगतेवाला के पास 31 दिसम्बर की रात एक कार से तीन लोग श्रीकरण जा रहे थे। वहीं विपरीत दिशा से एक रोडवेज बस आ रही थी। कर्णपुर रोड पर अचानक कार का एक्सल टूट गया। इससे अनियंत्रित हुई कार रोडवेज की बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी की कार का पिछला हिस्सा पिचक गया। इससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और शव कार में बुरी तरह फंस गए। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचित किया। वहां पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को कार से निकाला। शवों को भारी मशक्कत के बाद निकाला गया।
Subscribe to:
Comments (Atom)

