Saturday, 7 January 2017

युवक का मर्डर कर पत्थर से चेहरा कुचला

चूरू। चूरू में सार्दुलशहर के बीकानेर रोड़ पर एक युवकी की हत्या कर उसे पेट्रोल डालकर जलाने का मामला सामने आया है। हत्यारों ने युवक की पहचान मिटाने के लिए उसका चेहरा कुचल दिया। पुलिस आरोपी को तलाश रही है। सार्दुलशहर में लक्ष्मीनगर के रहने वाले धनंजय सिंह की अज्ञात लोगों ने हत्या के बाद उसकी बॉडी को पेट्रोल डालकर जला दिया।धनंजय सिंह सार्दुलशहर में ई-मित्र की शॉप चलाता था। इस ब्लाइंड मर्डर को पुलिस आपसी रंजिश का मामला मानकर जांच कर रही है।पुलिस धनंजय सिंह के मोबाइल पर किसी का फोन आया था इसको लेकर जांच कर रही है।

Tuesday, 3 January 2017

नाबालिग को घर से किडनैप कर गैंगरेप किया, फिर किये ढेरो जुल्म, आंख भी फोड़ी

चूरू/.यहां के एक गांव में नाबालिग को घर से किडनैप कर गैंगरेप किया गया। आरोपियों ने रेप के बाद उस पर बाइक चढ़ा दी। इससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। बाद में आंख भी फोड़ दी। विक्टिम को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।पुलिस के मुताबिक, नाबालिग के पिता ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपियों ने 24 दिसंबर की रात उसकी बेटी को घर से किडनैप किया।एफआईआर के मुताबिक, आरोपी नाबालिग को कुछ दूर ले गए। इसके बाद उससे रेप किया गया। आरोपियों ने विक्टिम पर बाइक चढ़ा दी। उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। आरोपियों ने उससे मारपीट की। इससे विक्टिम की आंख फूट गई।

Sunday, 1 January 2017

कार और बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत

केसरीसिंहपुर (श्रीगंगानगर)। श्रीगंगानगर में केसरीसिंहपुर के एक गांव में कार और बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार से शवों को बड़ी मशक्कत से निकाला गया। हादसे में मारे गए लोगों में से एक दो-तीन दिन में ही पिता बनने वाला था। गांव जगतेवाला के पास 31 दिसम्बर की रात एक कार से तीन लोग श्रीकरण जा रहे थे। वहीं विपरीत दिशा से एक रोडवेज बस आ रही थी। कर्णपुर रोड पर अचानक कार का एक्सल टूट गया। इससे अनियंत्रित हुई कार रोडवेज की बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी की कार का पिछला हिस्सा पिचक गया। इससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और शव कार में बुरी तरह फंस गए। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचित किया। वहां पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को कार से निकाला। शवों को भारी मशक्कत के बाद निकाला गया।

Thursday, 29 December 2016

गृहमंत्री की चुनौती पर कांग्रेस मुखर

जयपुर।बार-बार कांग्रेस को चुनौती देने वाले राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया बैकफुट पर आ गए हैं। कांग्रेस की ओर से चुनौती स्वीकार करने के बाद भाजपा की ओर से अलग-अलग तरह के बयान तो आए, लेकिन एक भी नेता चुनौती पर बहस को तैयार नहीं हुआ। अब भाजपा अपने नेताओं के बयानों में ही फंस गई है। असल में गृहमंत्री कटारिया पिछले कुछ माह से कई सार्वजनिक सभाओं, प्रेस कान्फ्रेंस आदि में राज्य में विकास और कानून व्यवस्था पर कांग्रेस को चुनौती दे रहे थे।

Wednesday, 28 December 2016

लगवाने ही होंगे बहुमंजिला भवनों पर सीसीटीवी केमरे।

अजमेर(राज) शहर में अब बहुमंजिला भवनों के निर्माण के लिए अनुमति तभी जारी होंगी जब भवन स्वामी भवन पर सीसीटीवी केमरे लगवाएगा। पार्किंग की निगरानी के अलग से केमरा जरूरी होंगा।
उसके बाद इन केमरो का जुड़ाव कलक्ट्रेट में बनने वाले कमांड कंट्रोल सेंटर से होंगा। जिला ने अजमेर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम को इसके के लिए ओने बाईलाँज (उप विधि) में बदलाव करने के लिए निर्देश दिए।
जो स्मार्ट सीटी बनने जा रहा अजमेर के यह एक महत्वपूर्ण कदम होंगा।अमरीका सहित कई देशो में इस तरह की व्यवस्था है।

Sunday, 25 December 2016

पहाड़ी इलाकों में बर्फ और राजस्थान में पारा गिरा

जयपुर.पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर राजस्थान तक हुआ। अचानक मौसम पलटा और शीतलहर चलने लगी। ठिठुरन बढ़ गई। चूरू में दिन का तापमान 12 डिग्री तक गिरा और 18.8 डिग्री पर आ गया। जयपुर में दिन के पारे में 2.9 और रात के पारे में 3.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई यहां दिन और रात का तापमान क्रमश: 24.4 व 13.9 डिग्री दर्ज किया गया। रात होते-होते शहर को कोहरे ने घेर लिया। अजमेर में दिन के तापमान में 4.5, कोटा में 1.6, उदयपुर में 2.1, बाड़मेर में 2.4, जैसलमेर में 1.9, जोधपुर में 2, बीकानेर में 4.1 और गंगानगर में 7.5 डिग्री की गिरावट आई।
आगामी 24 घंटे : मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी व पूर्वी जिलों में पाला पड़ने की आशंका जताई है। साथ ही कोहरा छाने की संभावना जताई है।

Friday, 23 December 2016

5 साल के इश्क का ये हुआ अंजाम

जयपुर।एटीएस के एडिशनल एसपी आशीष प्रभाकर पूनम शर्मा के संबंधों की कहानी कुछ अलग तरह की है। दोनों के बीच पांच साल से संबंध था और इस संबंध की शुरुआत थाने से हुई थी। लंबे समय से इश्क लड़ाने का जो सिलसिला चला वही तनाव में बदल गया। अंतत: आशीष प्रभाकर ने पहले पूनम को गोली मारी, फिर खुद सुसाइड कर लिया। असल में पूनम और प्रभाकर का रिश्ता थाने से शुरू हुआ था। पूनम की 2011 में शादी हुई थी, उसके अगले दिन ही झगड़ा भी हो गया। पूनम पति अौर ससुराल वालों के सीधे खिलाफ माणक चौक थाने पहुंच गई। तब आशीष प्रभाकर माणक चौक एसीपी थे। पहली मुलाकात के दौरान जब पूनम ने अपनी पूरी कहानी प्रभाकर को बताई तो पूनम की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। इसके बाद पूनम और उसके पति के बीच तलाक हो गया। रिपोर्ट लिखने, केस चलने और तलाक होने के बीच का घटनाक्रम ही दोनों के बीच बने संबंधों का टर्निंग पॉइंट था। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला केस से शुरू हुआ और प्यार में तब्दील हो गया। यह सिलसिला एक साल चला और 2012 में दोनों को लगा कि वे एक दूसरे को प्यार करने लगे हैं। पांच साल तक दोनों एक दूसरे से इश्क लड़ाते रहे।