Friday, 23 December 2016

5 साल के इश्क का ये हुआ अंजाम

जयपुर।एटीएस के एडिशनल एसपी आशीष प्रभाकर पूनम शर्मा के संबंधों की कहानी कुछ अलग तरह की है। दोनों के बीच पांच साल से संबंध था और इस संबंध की शुरुआत थाने से हुई थी। लंबे समय से इश्क लड़ाने का जो सिलसिला चला वही तनाव में बदल गया। अंतत: आशीष प्रभाकर ने पहले पूनम को गोली मारी, फिर खुद सुसाइड कर लिया। असल में पूनम और प्रभाकर का रिश्ता थाने से शुरू हुआ था। पूनम की 2011 में शादी हुई थी, उसके अगले दिन ही झगड़ा भी हो गया। पूनम पति अौर ससुराल वालों के सीधे खिलाफ माणक चौक थाने पहुंच गई। तब आशीष प्रभाकर माणक चौक एसीपी थे। पहली मुलाकात के दौरान जब पूनम ने अपनी पूरी कहानी प्रभाकर को बताई तो पूनम की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। इसके बाद पूनम और उसके पति के बीच तलाक हो गया। रिपोर्ट लिखने, केस चलने और तलाक होने के बीच का घटनाक्रम ही दोनों के बीच बने संबंधों का टर्निंग पॉइंट था। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला केस से शुरू हुआ और प्यार में तब्दील हो गया। यह सिलसिला एक साल चला और 2012 में दोनों को लगा कि वे एक दूसरे को प्यार करने लगे हैं। पांच साल तक दोनों एक दूसरे से इश्क लड़ाते रहे।

No comments:

Post a Comment