जयपुर। राज्य सरकार ने 53 आरएएस अधिकारियों की तबादला एवं पदस्थापन सूची जारी की। इनमें 29 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं, तहसीलदार से प्रमोटी आरएएस 24 अफसरों को पोस्टिंग दी गई है। जिन को पोस्टिंग दी गई है उनमें 21 एडहोक पदोन्नति वाले हैं। वहीं तीन पोस्टिंग उन 21 आरएएस अफसरों में से दी गई है जिनकी पदोन्नति की सिफारिश विभागीय पदोन्नति समिति ने की थी। 18 अफसरों को अगले आदेश तक अपने मौजूदा स्थान पर ही काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments:
Post a Comment