जोधपुर।प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में राजस्थान के 6 जिला प्रमुखों से भेंट कर कैशलेस को लेकर 3 महत्वपूर्ण टिप्स दिए। मोदी से मिलने वालों में जोधपुर के जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी सहित पाली के प्रेमाराम सीरवी, सिरोही के पायल परसरामपुरिया, चूरू के हरलाल सारण, सीकर की अपर्णा रोलन व भरतपुर जिला प्रमुख बीना सिंह शामिल थीं। इस दौरान जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी ने प्रधानमंत्री को स्वच्छता चाय कप भी भेंट किया। मोदी ने जिला प्रमुखों से 3 बातों पर अमल कर कैशलेस को आम जीवन का हिस्सा बनाने के टिप्स दिए। मोदी की पहली बात थी- युवाओं को अपने मोबाइल को बैंक बनाने के लिए प्रेरित करें। मोबाइल को रिचार्ज कराने जैसी ही दिलचस्पी इसके जरिए बिजली का बिल, पेट्रोल पंप पर पेमेंट करने व अन्य ट्रांजेक्शन किया जाए। उन्होंने दूसरा जोर बटुआ लेकर घूम रहे लोगों से कार्ड के जरिए ही लेन-देन पर दिया। नकद लेन-देन में कमी कर प्लास्टिक मनी के चलन को बढ़ावा देने को कहा। तीसरी बात में उन्होंने कहा कि जिला प्रमुख अपने आस-पास गांवों में जाकर लाइनों में लगें खासकर किसानों को बैंक से सीधा जुड़ने को समझाएं, ताकि बिचौलिए उनकी पसीने की कमाई नहीं खा सकें।

No comments:
Post a Comment