Thursday, 8 December 2016

तीर्थ नगरी पुष्कर में 10 दिसम्बर को सरोवर के दीपदान रंगोली और महाआरती होगी तैयारियों को लेकर बैठक

पुष्कर(राज)तीर्थ नगरी पुष्कर में 10 दिसम्बर से होने वाले दो दिवसीय भक्ति उत्सव की तैयारियां युद्दस्तर पर चल रही है ।भक्ति उत्सव में 10 दिसम्बर को मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए इस बार 10 दिसम्बर को एकादशी के पावन अवसर पर शाम को सरोवर की महाआरती के साथ साथ भव्य दीपदान का भी आयोजन किया जायेगा।तथा पुष्कर की विभिन्न सरकारी गैरसरकारी स्कुलो के बच्चे दीपदान के साथ साथ आकर्षक रंगोलियां बनाकर घाटो की सजावट भी करेंगे। आज दीपदान की तैयारियों को लेकर नगर पालिका में विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधित्वो की एसडीएम अजमेर जयप्रकाश नारायण एसडीएम पुष्कर मनमोहन व्यास तहसीलदार प्रदीप चौमाल और पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने बैठक ली।बैठक में सभी को दीपदान के लिए घाटो का आवंटन किया गया।तथा सरोवर के 52 घाटो को 6 क्षेत्रो में विभाजित कर प्रत्येक क्षेत्र पर तीन पार्षद और एक एक गिरदावर पटवारी को व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किया गया । तथा दीपदान रंगोली में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाली स्कुलो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।दीपदान के लिए सभी सामग्री नगर पालिका की तरफ से दी जायेगी तथा घाटो पर सभी सामग्री नगर पालिका के कर्मचारीयो को पहुचाने की जिम्मेदारी दी गई है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वंय घाटो पर की गई रंगोली और दीपदान का निरीक्षण कर मुख्य घाटो पर होने वाली महाआरती में शामिल हो सकती है ।बैठक में तीर्थ पुरोहित संघ के संयोजक श्रवण पाराशर सहित राजकीय बालिका स्कुल राजकीय बॉयज स्कुल पाराशर शिक्षा निकेतन दा जे एम एस स्कुल गायत्री कॉलेज बीएड कॉलेज राजकीय महाविद्यालय अजनेश्वर स्कुल राजकीय संस्कृत स्कुल रघुकुल स्कुल श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल यु आर ऍम स्कुल रणछोड़ दास स्कुल ओम शिवम स्कुल केंद्रीय स्कुल प्रवीण शिक्षा निकेतन पुष्कर पब्लिक स्कूल फियोर दी लोटो स्कुल तारामणि स्कुल प्रज्ञा बाल निकेतन गायत्री बाल विधा मंदिर के स्कुल कॉलेज के प्रतिनिधित्व मौजूद थे । दीपदान के लिए विभिन्न स्कूलों को आवंटित घाटो की सूचि और दो दिवसीय भक्ति उत्सव में होने वाले कार्यक्रमो की सूचि आप लोगो की सुविधाओं के लिए प्रकाशित की जा रही है।

No comments:

Post a Comment