Monday, 19 December 2016

26 दिसंबर को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

जयपुर।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 26 दिसंबर को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे में वे बारां जिले में आमसभा को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले ही कांग्रेस की ओर से राजस्थान के दो साल बाद होने वाले चुनावों की तैयारी के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है। .कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने बताया कि राहुल गांधी का दौरा राजस्थान के लिए तय हो गया है।उन्होंने बताया कि बारां जिले में वे 26 दिसंबर को एक आमसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी लगातार कई राज्यों में सभाओं को संबोधित कर रहे हैं, उसी कड़ी में ऐसा कार्यक्रम तय किया गया है। इस बीच माना जा रहा है कि राहुल गांधी के राजस्थान दौरे से कांग्रेस के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सक्रिय हो सकेंगे और राज्य में भी चुनाव के प्रति माहौल बन सके।

No comments:

Post a Comment