चुरु।हर रोज साथ बैठकर शराब पीने और मस्ती करने वाले दोस्त ने ही रॉड से पीटकर दर्दनाक मौत दे दी। मामला लखनवासगांव गांव का है। यहां एक 22 साल के युवक की खून से सनी लाश मिली है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कोर्ट में पेश किया। अदालत ने चार दिन की रिमांड पर भेज दिया।ग्रामीणों ने रविवार सुबह गांव के पास एक खेत में खून से लथपथ शव को देखा। सूचना पर सरदारशहर डीएसपी राजेंद्र ढिढारिया, भालेरी एसएचओ श्यामसिंह शेखावत, एचसी रामकुमार कस्वा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। एसएचओ ने बताया कि सूचना मिली कि लखनवास गांव के पास खेत में एक शव पड़ा है। मौके पर जांच की तो गांव का फारूख अहमद (22) पुत्र गुलाब नबी मिरासी मृत अवस्था में पड़ा मिला।

No comments:
Post a Comment