अजीतगढ़।इलाके में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने
आया है। 4 साल की बच्ची के साथ उसके ही रिश्ते के भाई दुष्कर्म किया और
फिर उसे दीवार के ऊपर से उछालकर कैम्पस के बाहर फेंक दिया। बच्ची की हालत
नाजुक है और उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है। यहां जेके लोन अस्पताल में
उसका इलाज हो रहा है। -
मामला अजीतगढ़ थाना इलाके के ग्राम गढ़टकनेत के बलाई मोहल्ले का है। यहां
मंगलवार को दोपहर 1 बजे के करीब शराबी हंसराज बलाई ने सामने के घर में रहने
वाली 4 साल की बालिका के साथ किया दुष्कर्म किया। आरोपी बालिका का रिश्ते
में भाई लगता है। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:
Post a Comment