उदयपुर.उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर देर रात एक के बाद एक
तीन हादसों में तीन ड्राइवरों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हादसों के
कारण हाइवे पर रात नौ बजे बाद ही जाम लग गया। गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र
में काया के पास रात करीब आठ बजे तेल से भरा टैंकर पलटने के बाद इसमें आग
लग गई। पुलिस वहां तक पहुंचती, इससे पहले ही सड़क पर तेल बिखरने से इसके
कुछ ही देर बाद हाइवे के दोनों तरफ आमने-सामने चार ट्रकों में भिड़ंत हो
गई। इस कारण दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। डिप्टी ओमसिंह ने
बताया कि टैंकर पलटने के बाद इसमें आग लग गई। इसमें कोई हताहत हुआ है या
नहीं, इसकी जानकारी पुलिस को रात सवा एक बजे तक नहीं मिल पाई।
इसके
बाद रात करीब नौ बजे चार ट्रकों की भिड़ंत के बाद इसमें ड्राइवरों के शव
फंस गए। एक ट्रक से रात करीब सवा एक बजे बड़ी मशक्कत के बाद एक ड्राइवर का
शव बाहर निकाला गया। लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। जाम के कारण इससे
कुछ ही दूर हुए दूसरे हादसे में मरने वालों को मदद पहुंचाने के लिए पुलिस
देर रात तक नहीं पहुंच पाई। डिप्टी ने बताया कि हाइवे पर दो किमी तक लंबी
कतार लगी है। इस कारण मौके पर क्रेन पहुंचाने में भी दिक्कत आई। टैंकर में
आग लगने के बाद उदयपुर से दमकल की दो गाडिय़ां भी मौके पर भेजी गई। टैंकर
में आग लगने के कारण पता नहीं चल पाए हैं, लेकिन देर रात तक आग पर काबू पा
लिया गया।

No comments:
Post a Comment