सुल्तानपुर*. किसी ने सही कहा है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती। इस बात की सच्चाई शनिवार को तब साकार हुई जब सात समंदर पार कर एक अमेरिकी युवती पहुंच गई हिंदुस्तान अपने प्रेमी से शादी रचाने। इंग्लिश मेम का दिल आया सुल्तानपुर के युवक पर। इसी के चलते इंग्लिश मेम ने पूरे रीती रिवाज से अपने हिंदुस्तानी प्यार को अपना बना लिया।
मामला सुल्तानपुर के बल्दीराय इलाके का है। जहां के रहने वाले शिवम श्रीवास्तव और अमेरिकी युवती सेलेस्ट योडर के बीच उस वक़्त नज़दीकी बढ़ी जब दो वर्ष पहले नवम्बर के महीने में सेलेस्ट सेंट जोन्स कान्वेंट स्कूल पारा गनापुर के वार्षिक उत्सव में शामिल होने आई थी। उस दौरान सेंट जोन्स स्कूल के मैनेजर शिवम से मुलाक़ात हुई और बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया दोनों के परिवार वालों ने भी इसपर अपनी सहमति दिखा दी और आज सेलेस्ट और उसके परिवार की मौजूदगी में पूरे रीतीरिवाज से दोनों की शादी हो गई। इस मौके पर दोनों की शादी देखने पूरा इलाका उमड़ पड़ा था।
*अमेरिका से पूरा परिवार शामिल हुआ इस शादी में*
इस अनोखी शादी में अमेरिका के मेहमान भी शामिल हुए। जिसमे दुल्हन के पिता माता और भाई के साथ दोस्त भी इस शादी के गवाह बने। इलाके के लोग इस शादी पर खूब इतरा रहे थे कि हमारे इलाके में इंग्लिश मेम आई है।
*अमेरिकी और हिंदुस्तानी शादी रही चर्चा में*
इंग्लिश मेम और देशी बाबू के प्यार की कहानी कोई नई नहीं है, लेकिन सुल्तानपुर की इस देशी विदेशी प्यार की चर्चा आज सबकी ज़ुबान पर रही। हर कोई इस शादी की चर्चा करता दिखाई दिया। क्षेत्र की कई राजनितिक हस्तियां भी इस मौके पर शरीक हुईं जिनमे इसौली विधायक अबरार अहमद, बसपा प्रत्याशी सुल्तानपुर मुजीब अहमद,शिव कुमार सिंह ने भी इस जोड़े को आशीर्वाद दिया।
No comments:
Post a Comment