Wednesday, 28 December 2016

लगवाने ही होंगे बहुमंजिला भवनों पर सीसीटीवी केमरे।

अजमेर(राज) शहर में अब बहुमंजिला भवनों के निर्माण के लिए अनुमति तभी जारी होंगी जब भवन स्वामी भवन पर सीसीटीवी केमरे लगवाएगा। पार्किंग की निगरानी के अलग से केमरा जरूरी होंगा।
उसके बाद इन केमरो का जुड़ाव कलक्ट्रेट में बनने वाले कमांड कंट्रोल सेंटर से होंगा। जिला ने अजमेर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम को इसके के लिए ओने बाईलाँज (उप विधि) में बदलाव करने के लिए निर्देश दिए।
जो स्मार्ट सीटी बनने जा रहा अजमेर के यह एक महत्वपूर्ण कदम होंगा।अमरीका सहित कई देशो में इस तरह की व्यवस्था है।

No comments:

Post a Comment