Wednesday, 21 December 2016

जयपुर विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों का पांच साल का इंतजार खत्म, कर्मचारी संघ के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

जयपुर।जयपुर विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों का पांच साल का इंतजार बुधवार को खत्म हो गया। यहां कर्मचारी संघ के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। शाम 4 बजे तक परिणाम आने की संभावना है। अध्यक्ष समेत तीन पदों के लिए यहां चुनाव कराए जा रहे हैं। जेडीए में करीब 11 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। उसके बाद से तेजी से मतदान किया जा रहा है। वोट देने वाले कर्मचारियों की यहां लंबी कतार लगी है। अब तक करीब 25 फीसदी के आसपास मतदान हो चुका है। इस चुनाव में 3 पदों के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें अध्यक्ष पद की दौड़ में तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके अलावा दो प्रत्याशी महासचिव पद के लिए और दो प्रत्याशी कोषाध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं। इससे पहले सभी प्रत्याशियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया था। सभी कर्मचारी वोटरों से मुलाकात की थी।
ऐसे में प्रत्याशी चाहते हैं कि सभी 432 वोटर पोल करें, ताकि चुनाव की सार्थकता सिद्ध हो सके।

No comments:

Post a Comment