Tuesday, 20 December 2016

सूरतगढ़ तापीय परियोजना में एक कोयले से भरी रेल के डीजल इंजन के ब्रेक फैल

श्रीगंगानगर(राजस्थान) ,20 दिसम्बर । घने कोहरे और धुंध में मंगलवार सुबह सूरतगढ़ तापीय परियोजना में एक कोयले से भरी रेल के डीजल इंजन के ब्रेक फैल होने पटरी से उतरकर सड़क पर आ गया। इंजल के ब्रेक फैल होने से इंजन स्टापर को तोड़ते यह घटना हुई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने का समाचार नही है। तापीय परियोजना के मुख्य द्वार के पास से यंहा काम करने वाले सभी लोग इसी सड़क का प्रयोग करते है, इसको अब बंद कर दिया गया है। लेकिन तापीय परियोजना में हड़कंप सा मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसे स्थानीय पुलिस ने हटाया।
परियोजना के मुख्य अभियंता एम.एल.शर्मा ने बताया कि परियोजना में कोयले से भरी रेलगाड़ी के इंजन के ब्रेक फैल होने से यह घटना घटी है। इसमें किसी तरह की जनहानि नही हुई है। रेलवे के अधिकारी इंजन को हटाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment