Wednesday, 30 November 2016

कांग्रेस का दावा 65 फीसदी सीटों पर पार्टी को मिले आवेदन

जयपुर.प्रदेश में विधानसभा चुनाव में पूरे दो साल बाकी हैं, लेकिन कांग्रेस का दावा है कि 65 फीसदी सीटों पर पार्टी को आवेदन मिल चुके हैं। इनमें पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक भी बड़ी संख्या में शामिल है। यह आवेदन प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत के उस कॉन्सेप्ट के तहत किए गए हैं, जिसके तहत प्रत्येक दावेदार को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अधीन प्रत्येक बूथ से 15 कार्यकर्ताओं के नाम देना तय हुआ था।
पार्टी ने फिर साफ किया है कि टिकट बंटवारे में यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्येक दावेदार को यह प्रक्रिया अपनानी ही होगी। उधर, कामत ने दावेदारी पेश करने की आखिरी तारीख दो महीने के लिए और बढ़ाकर 30 जनवरी कर दी है।

No comments:

Post a Comment