Saturday, 5 November 2016

भ्रष्टाचार का देश से उन्मूलन हम सब की प्राथमिकता होनी चाहिए :-एच एन मीणा।*************************** 🎄🌲।नीमच केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार सभी केंद्र सरकार के कार्यालयों में दिनांक 31अक्टूबर से 05 नवंबर 2016 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है इसी उपलक्ष में शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना नीमच व् उसमे तैनात सीआईएसएफ यूनिट द्वारा भी सतर्कता सप्ताह मनाया गया जिसमें प्रतिज्ञा व्याख्यान व् वर्कशॉप का आयोजन कारखाने के महाप्रबंधक एच एन मीणा द्वारा रखा गया तथा इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर विद्यालय केंट नीमच में भी निबंध ,स्लोगन व् वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन एच एन मीणा द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में जो विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गयी उनमे 166 छात्राओं ने भाग लिया।विजेता छात्राओं को संस्थान व् संस्थान सी आई एस एफ यूनिट द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया ।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.भावना कैथवास द्वितीय कु.अक्षिता शक्तावत व् तृतीय स्थान कु.जया सुतार ने तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम कु.तानिया सलोना द्वितीय कु.ज्योति पोरवाल व् तृतीय स्थान कु. रुबीना खान ने प्राप्त किया । इसी प्रकार वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम स्थान कु.अमरीन द्वितीय कु. साहिबा व् तृतीय स्थान कु.कविता ने तथा विपक्ष में प्रथम स्थान कु . अक्षिता द्वितीय कु. चंचल व् तृतीय कु.मंजू ने प्राप्त किया ।इन सभी विजेताओं को महाप्रबंधक एच एन मीणा ने विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती निर्मला अग्रवाल व् सी आई एस एफ के सहायक् समादेष्टा तरुण ढलवानी की उपस्तिथि में पुरष्कृत किया। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक एच एन मीणा ने छात्राओं से यह आव्हान किया कि आप भी जीवन में भ्रष्टाचार से सामना होने पर उसे बढ़ावा न दे सहन न करे उससे पूरी हिम्मत से लड़े। भ्रष्टाचार से लड़ाई हम सबको लड़नी है और देश का विकास तभी द्रुत गति से संभव है जब देश से हम भ्रष्टाचार के दानव को ख़त्म कर दे और यह तभी संभव है जब देश का प्रत्येक नागरिक अपने जीवन के आचरण में सुचिता लायेगा ।जब तक हम सब अपना आचरण भ्रष्ट रखेगे तब तक भ्रष्टाचार का खात्मा संभव नहीं है ।

नीमच केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार सभी केंद्र सरकार के कार्यालयों में दिनांक 31अक्टूबर से 05 नवंबर 2016 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है इसी उपलक्ष में शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना  नीमच व् उसमे तैनात सीआईएसएफ यूनिट द्वारा भी सतर्कता सप्ताह मनाया गया जिसमें प्रतिज्ञा व्याख्यान व् वर्कशॉप का आयोजन कारखाने के महाप्रबंधक एच एन मीणा द्वारा रखा गया तथा इसी कड़ी में  शासकीय उच्चतर विद्यालय केंट नीमच में भी निबंध ,स्लोगन व् वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन एच एन मीणा द्वारा  करवाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में जो  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गयी उनमे 166 छात्राओं ने भाग लिया।विजेता छात्राओं को संस्थान  व् संस्थान सी आई एस एफ यूनिट  द्वारा  पुरुस्कृत भी किया गया ।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.भावना कैथवास द्वितीय कु.अक्षिता शक्तावत व् तृतीय स्थान कु.जया सुतार ने तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम कु.तानिया सलोना द्वितीय कु.ज्योति पोरवाल व् तृतीय स्थान कु. रुबीना खान ने  प्राप्त किया । इसी प्रकार वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम स्थान कु.अमरीन द्वितीय कु. साहिबा व् तृतीय स्थान  कु.कविता ने तथा विपक्ष में प्रथम स्थान कु . अक्षिता द्वितीय कु. चंचल व् तृतीय कु.मंजू ने प्राप्त किया ।इन सभी विजेताओं को महाप्रबंधक एच एन मीणा ने विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती निर्मला अग्रवाल  व् सी आई एस एफ के सहायक् समादेष्टा तरुण ढलवानी की उपस्तिथि में  पुरष्कृत किया। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक एच एन मीणा ने छात्राओं से यह आव्हान किया कि आप भी जीवन में भ्रष्टाचार से सामना होने पर उसे बढ़ावा न दे सहन न करे उससे पूरी हिम्मत से लड़े। भ्रष्टाचार से लड़ाई हम सबको लड़नी है और देश का विकास तभी द्रुत गति से संभव है जब देश से हम भ्रष्टाचार के दानव को ख़त्म कर दे  और यह तभी संभव है जब देश का प्रत्येक नागरिक अपने जीवन के आचरण में सुचिता लायेगा ।जब तक हम सब अपना आचरण भ्रष्ट रखेगे तब तक भ्रष्टाचार का खात्मा संभव नहीं है ।

No comments:

Post a Comment