उदयपुर/जयपुर(राजस्थान).उदयपुर व राजसमंद में पिछले पांच दिन
से कार्रवाई में जुटी डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की
टीमों ने 20 हजार किलो (20 टन) ड्रग्स की खेप पकड़ी है। इसकी कीमत 1500
करोड़ रु. से अधिक बताई जा रही है। अभी बरामदगी जारी है। ऐसे में ड्रग्स व
कीमत का आंकड़ा बढ़ सकता है। देश में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में
से एक है।
मामले में फैक्ट्री मालिक मुख्य तस्कर सुभाष दूदानी, उसके भतीजे रवि दूदानी सहित 5 अन्य सहयोगियों को भी पकड़ा गया है। सुभाष मूलत: उदयपुर के प्रतापनगर का रहने वाला है। अभी वह दुबई में रह रहा
था। जानकारी के अनुसार रवि ही उदयपुर का कारोबार देखता था और मुंबई सहित
देश-विदेशों में इसकी सप्लाई करता था।डीआरआई की कार्रवाई में बीएसएफ भी सहयोग कर रही है। कार्रवाई की शुरुआत
सीबीआई ने मुंबई से की। सीबीआई ने फैक्ट्री मालिक और मुख्य तस्कर सुभाष
दुलानी को मुंबई में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया।इसके बाद
शुक्रवार से ही डीआरआई की टीम उदयपुर के कलड़वास, गुड़ली और राजसमंद के
इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री और गोदामों में छापेमारी में जुट गई।टीमों ने कलड़वास स्थित गोदाम से 20 टन ड्रग्स बरामद की।

No comments:
Post a Comment