Wednesday, 16 November 2016

दवा विक्रेताओं की हड़ताल स्थगित

श्रीगंगानगर, 16 नवम्बर । ऑनलाइन फॉर्मेसी के विरुद्ध दवा
विक्रेताओं की आगामी 23 नवम्बर को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को स्थगित
कर दिया गया है। श्रीगंगानगर जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मदन अरोड़ा
ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर एसोसिएशन
के पदाधिकारियों ने केन्द्र सरकार के मंत्री और गठित एक कमेटी के
प्रतिनिधियों के साथ विगत दिवस वार्ता हुई। इसमें केन्द्र सरकार ने आग्रह
किया कि देश में 500 और 1000 के पुराने नोटों का प्रचलन बंद कर नई करंसी
जारी करने से लोगों को वैसे ही काफी परेशानियां हो रही हैं। ऐसे में दवा
विक्रेताओं द्वारा हड़ताल करने से लोगों को और परेशानी होगी। श्री अरोड़ा
ने बताया कि केन्द्र सरकार ने आश्वस्त किया है कि दवा विक्रेताओं की
ऑनलाइन फॉर्मेसी सम्बंधी समस्या के समाधान के लिए सरकार कटिबद्ध है। इस
समस्या का नि:सन्देह उचित समाधान किया जायेगा, लेकिन हड़ताल के लिए यह
समय उचित नहीं है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों ने विचार
विमर्श कर सरकार के इस आश्वासन को मानते हुए 23 नवम्बर की प्रस्तावित एक
दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय किया। मदन अरोड़ा
ने बताया कि राजस्थान कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरबी पुरी ने बुधवार
को इस सम्बंध में प्रदेश के सभी जिला संघों के पदाधिकारियों को पत्र
लिखकर अवगत करवाया है। याद रहे कि ऑनलाइन फॉर्मेसी से होने वाले नुकसान
तथा इसकी आड़ में नशीली एवं अन्य प्रकार की दवाइयों की बिक्री बिना किसी
रोकटोक के बढऩे को देखते हुए अखिल भारतीय कैमिस्ट एसोसिएशन ने हड़ताल का
आह्वान किया था।

No comments:

Post a Comment