Friday, 4 November 2016

पाली - जीनगर समाज करेगा 5 नवम्बर को अन्नकुट महोत्सव का आयोजन । 

पन्नालाल चौहान/ पाली - पाली जीनगर समाज में 5 नवम्बर को अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया जायेगा ।     समाज अध्यक्ष शंकरलाल सोनगरा ने बताया कि न्यू मोची कोलोनी स्थित जीनगर समाज बगेची में भगवान जम्बेश्वर महादेव का अन्नकुट को भोग लगाया जायेगा जिसे लेकर समाज बन्धुओं द्वारा सभी तैयारीयां पूर्ण कर ली गई ।  इस अन्नकुट महोत्सव में भामाशाह स्वःश्री मति जडवा देवी के पोत्र कमलेश सोनगरा द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं।  इस कार्यक्रम की सभी तैयारीयां जीनगर प्रगतिशील युवा संस्था कर दी गई अन्नकुट वितरण व्यवस्था डॉ. मनोज पंवार, कमल , कमलेश सोनगरा, भागचन्द , प्रवक्ता पन्नालाल चौहान को सौपी गई हैं।  
    

No comments:

Post a Comment