Monday, 7 November 2016

जूनियर अकाउंटेंट का परिणाम घोषित, 3773 अभ्यर्थी चयनित

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जूनियर अकाउंटेंट एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुन: परीक्षा 2013 का परिणाम सोमवार शाम को घोषित कर दिया गया। प्रदेश के 3773 अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए चयनित किया गया है। आयोग ने परीक्षा के 33 दिन में यह परिणाम घोषित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का दावा किया है।  आयोग द्वारा कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा, 2013 जो 04 अक्टूबर 2016 को दो सत्र में आयोजित की गई थी।इस परीक्षा में जूनियर अकाउंटेंट के 3494 और तहसील राजस्व लेखाकार के 279 पदों के लिए सफल रहे अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया है। चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर भी आयोग द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
- आयोग सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार परीक्षा में कुल 3773 अभ्यर्थियों को अस्थाई रुप से चयनित घोषित किया जाता है।

No comments:

Post a Comment