Saturday, 5 November 2016

पुष्कर मेले में रहेगी चाकचैबंद सुरक्षा व्यवस्था- पुलिस अधीक्षक

पुष्कर(राज) अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले के दौरान चाकचैबंद सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवायी जाएगी। पुलिस और प्रशासन के सम्मिलित सहयोग से तीर्थ यात्राी एवं पर्यटकों को बेहतर तीर्थाटन का अनुभव करवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीनदीप ब्ल्लग्गन ने बुधवार को मेले की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान ये बात कही।
    उन्होंने कहा कि पुष्कर पशु मेले में समय से पूर्व बैरिकेटिंग करके विभिन्न स्थानों की आवाजाही को सुचारू किया जाएगा। पुष्कर में सड़कों पर वाहनों का ठहराव प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ते की व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्रा के बाजारों, घाटों की क्लोज सर्किट कैमरों के माध्यम से प्रभावी माॅनिटरिंग की जाएगी। जहरखुरानी, जैबतराशी, ठगी, छेड़खानी एवं अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए सम्पूर्ण मेला क्षेत्रा पर निगाह रखी जाएगी। वर्दीधारी के साथ-साथ सादा कपड़ों में भी पुलिस जाब्ता राउंड दा क्लाॅक कार्यरत रहेगा। मेला अवधि के दौरान सरोवर के समस्त घाटों पर मूविंग एवं स्टील फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी। इसमें पुलिस का सहयोग करने के लिए स्काउंटिंग एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment