पुष्कर(राज)श्री जगत पिता ब्रह्मा की धार्मिक नगरी में आज महास्नान में उमड़ा आस्था का सैलाब
तीर्थ नगरी पुष्कर में आज कार्तिक मास की पूर्णिमा के महास्नान में भारी जनसैलाब उमड़ रहा है जो देर शाम तक चलता रहेगा कल शाम से शुरू हुआ श्रदालुओ की भारी भीड़ है।अलसुबह सरोवर के सभी बावन घाट श्रदालुओ से भर गया और श्रदालु आस्था की डुबकी लगाकर आस्था में सरोकार हो रहे पुष्कर के बाजारों घाटो मन्दिरो गली मोहल्ले हर तरफ बस श्रदालुओ का रेला ही नजर आ रहा है।तो वही ब्रह्मा मंदिर के बाहर दर्शर्णार्थीयो की भारी भीड़ लग रखी है।आज पूर्णिमा के महास्नान के साथ ही कार्तिक एकादशी से शुरू हुए पँचतीर्थ स्नान के साथ ही अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले का भी समापन हो जायेगा।भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने भी चारो तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा है।श्रदालुओ की भारी भीड़ के चलते वनवे के बावजूद बाज़ारो में पैर रखने की जगह तक नही मिल रही है ।सभी श्रदालु पवित्र सरोवर में स्नान करके वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर पुरोहितो को दान दक्षिणा देकर जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर मेले का भी जमकर लुफ्त उठा रहे हे।
🔴अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले का आज मेला ग्राउंड में सुबह 10 बजे रंगारंग कार्यक्रमो के साथ समापन होगा।
🔵गत वर्ष से बहुत भीड़ कम, गत वर्ष पुष्कर मेला 2015 से काफी भीड़ कम। इसका सीधा कारण भारत सरकार की नोटबंदी।
No comments:
Post a Comment