Wednesday, 16 November 2016

भाजपा विधायक का वीडियो वायरलए बोले. पहले ही अडानी.अंबानी को दिया नोटबंदी का संकेत

कोटा (राजस्थान). विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक भवानीसिंह राजावत ने इस बार नोटबंदी पर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बुधवार को वायरल हुए एक वीडियो में (जिसकी न्यूज वायरल पुष्टि नहीं करता है) वे कह रहे हैं कि अडानी अंबानी को पहले ही पता था, इनको हिंट दे दिया गया था और इन्होंने अपना काम कर लिया। 54 सैकंड के वीडियो में विधायक बोले-”नए नोट की क्वालिटी थर्ड क्लास है, लेते ही लगता है नकली है। देश की आबादी के अनुपात में करेंसी प्रिंट कराते, उसके बाद में आपएक साथ पेट्रोल पंप की कीमतों की तरह कह दिया आज रात 12 बजे से 500-1000 के नोट बंद कर दिए जाएंगे।
- इसको ठहरकर कर सकते थे, एक माह बाद हो जाएगा, 15 दिन बाद हो जाएगा, पहले यह होगा, फिर यह होगा।’ वीडियो यू-ट्यूब पर भी अपलोड हो चुका है।

No comments:

Post a Comment