भरतपुर/नगर.डीग सड़क मार्ग पर गांव बुर्जा के पास ओवरटेक के प्रयास में तीन वाहन आपस में भिड़ गए। इससे 3 की मौत हो गई व सात
लोग घायल हो गए। इस दौरान कुछ समय के लिए जाम लग गया।
एसएचओ
बृजेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार को डीग रोड स्थित गांव बुर्जा के पास
टाटा, टैंकर व पिकअप वाहनों के आपस में टकराने से कस्बे के जाटव मोहल्ला
निवासी राकेश(35)व सहाबदीन(40)निवासी दुंदावल की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि एक अन्य घायल चालक रसीद निवासी खानपुर घासौली किशनगढ़ की अलवर पहुंचने
के दौरान दम तोड़ दिया।

No comments:
Post a Comment