Sunday, 13 November 2016

पेश की कमर्ठता की मिशालः मां का आॅपरेशन टाल बैंक की डयूटी करने पहुंची

जोधपुर.यह केवल एक बैंक हाईकोर्ट परिसर स्थित एसबीआई चेस्ट ब्रांच की टीम है। इनके जैसे अन्य बैंकों के हजारों कर्मचारी छुट्टियों में भी पूरे दिन जुटे हैं, ताकि करंसी एक्सचेंज में हमें कोई असुविधा ना हो।

(बाएं से) पूनम कच्छवाह, विमल कंवर, मीना कच्छवाह, पूजा भाटी, साधना ओझा, दुर्गा गहलोत, माजाजी, भावना बोराणा, ओमप्रकाश, कमल बोहरा, सुनील सांखला, देवीसिंह भाटी, राजेश भाटी, प्रेमप्रकाश गोयल, मोती सिंह (एजीएम), उम्मेद भाटी, विजयेंद्र पंवार, संपतराज मेवाड़ा (सीनियर मैनेजर), मोतीलाल सोनगरा, राकेश जैन, मीनलाल, संदीप कांबले, निखिल सांखला, विजयशंकर मोदी, भगवती प्रसाद जोशी, शिवप्रकाश सोलंकी, राजेंद्र भाटी, रामनिवास चौधरी, प्रेमप्रकाश, मोहनसिंह व केशाराम। उम्मेद भाटी, सहायक
मां का ऑपरेशन टाल दिया:मां का 10 नवंबर को पथरी का ऑपरेशन होना था। इसे स्थगित करवा दिया। छुट्टी निरस्त कर भ्रष्टाचार दूर करने में अपना कदम बढ़ा बैंक पहुंच गए ताकि लोगों की असुविधा कम कर सकें।
विजयेंद्र पंवार, सहायक
बेटे को डेंगू, भर्ती कराकर बैंक पहुंचे: आठ साल के बेटे को डेंगू है। उसे अस्पताल में भर्ती करा खुद बैंक के ग्राहकों को सुविधा देने पहुंच गए। कहते हैं, देश की बीमारी का इलाज कराने के सामने बेटे की बीमारी छोटी है।

No comments:

Post a Comment