Sunday, 6 November 2016

यशदीप खबर बुहाना द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को संपन्न हुआ। ये कार्यक्रम खेमका स्कूल के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुहाना एसडीएम नरेशसिंह तंवर थे। विशिष्ट अतिथि बीईईओ राजपालसिहं तंवर थे। अध्यक्षता प्रधान संपादक विनोद राईका ने की। एसडीएम तंवर ने बच्चों को कैरियर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बुहाना बीईईओ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। भलीयादेवी कॉलेज निदेशक डाॅ. रामसिंह डूडी, खेमका ट्रस्ट के प्रतिनिधी संदीप मलिक, प्राचार्य सुजाता रानी मलीक, टैगौर स्कूल बुहाना निदेशक अजीत अहलावत, उपप्रधान राजपालसिंह तंवर, रतनसिंह तंवर, रोहताश्वसिंह तंवर सहीत अन्य अतिथिओं ने इस प्रकार के कार्यक्रम को एक अच्छा प्रयास बताया। मंच का संचालन यशदीप खबर के प्रबंधक नवीन चौधरी ने किया।

प्रतिभा सम्मान समारोह  संपन्न हुआ। ये कार्यक्रम खेमका स्कूल के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुहाना एसडीएम नरेशसिंह तंवर थे। विशिष्ट अतिथि बीईईओ राजपालसिहं तंवर थे। अध्यक्षता प्रधान संपादक विनोद राईका ने की। एसडीएम तंवर ने बच्चों को कैरियर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बुहाना बीईईओ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। भलीयादेवी कॉलेज निदेशक डाॅ. रामसिंह डूडी, खेमका ट्रस्ट के प्रतिनिधी संदीप मलिक, प्राचार्य सुजाता रानी मलीक, टैगौर स्कूल बुहाना निदेशक अजीत अहलावत, उपप्रधान राजपालसिंह तंवर, रतनसिंह तंवर, रोहताश्वसिंह तंवर सहीत अन्य अतिथिओं ने इस प्रकार के कार्यक्रम को एक अच्छा प्रयास बताया। मंच का संचालन यशदीप खबर के प्रबंधक नवीन चौधरी ने किया।

No comments:

Post a Comment