उदयपुरवाटी। एनएसयूआई की विधानसभा कमेटी का गठन रविवार को जिलाध्यक्ष अशोक सैनी की अध्यक्षता में किया गया। विधानसभा अध्यक्ष दिनेश औलखा ने बताया कि महासचिव पद पर कमलेश डांडिया,सुनिल बागोरा,उपाध्यक्ष पदपर अमित सैनी,श्यामलाल कटारिया,सचिव पद पर माहिर खान,मूलचंद पणिहारवास को बनाया गया। सोमवार को तहसील स्तर पर जनसमस्याओं व उदयपुरवाटी में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग को लेकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment