Friday, 11 November 2016

बगड़िया निकेतन का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव "अभ्युदय" 13 व 14 नवम्बर को।*

लक्ष्मणगढ़/ नगर की लगभग 6 दशक पुरानी शिक्षण संस्था बगड़िया बाल विद्या निकेतन अपना 56वां वार्षिकोत्सव *अभ्युदय* 13 व 14 नवम्बर को मनाने जा रही है।
13 नवम्बर 16 को अपरान्ह 2 बजे से शाम 5 बजे तक *बाल मेला* व *कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी* का आयोजन होगा। बाल मेले में बालक बालिकायें विविध व्यंजनों की स्टाल लगाकर व्यावसायिक गतिविधियों का प्रशिक्षण लेंगे। कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बहुविध विषयों पर बनाये गये चार्ट्स, मॉडल्स आदि का प्रदर्शन किया जायेगा। मेले व प्रदर्शनी का उदघाटन *अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रकाश चौधरी,सीकर करेंगे।*
14 नवम्बर 16 को सायं 4 बजे मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी और होनहार लाडलों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू केसर सिंह शेखावत, सीकर कृषि उपज मंडी सचिव देवेंद्र बारेठ व सहायक अभियंता-अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड-सीकर संजीव पारीक* सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

No comments:

Post a Comment