Saturday, 12 November 2016

दोस्त के साथ कुकर्म करने के बाद गला घोंट कर जिंदा जला दिया

चुरु।यहां पत्थरों की खान के पास ग्रामीणों ने निर्वस्त्र जले हुए एक शव को देखा तो यहां सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतक की शिनाख्त के बाद उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान 28 वर्षीय भागीरथ के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि ये 10 नवंबर से ही घर से गायब था। चुरु जिले के बीदासर तहसील के रहने वाले 38 वर्षीय भागीरथ का पता नहीं मिलने पर परिजन उसकी खोज में रिश्तेदारों के पास गए, लेकिन वो वहां नहीं मिला। दो दिन तक खोजने के बाद परिजन खाल हाथ लौट आए। इधर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने भागीरथ को गांव के मुकेश जाट के साथ मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा था।अभी परिजन मुकेश को ही ढूंढ रहे थे कि भागीरथ का शव मिलने की सूचना मिल गई। जब पुलिस को ये बात पता चली तो उसने मुकेश के घर और उसके दोस्तों के यहां दबिश दी। मुकेश अपने ही घर में छुपा हुआ था। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने भागीरथ को मारने की बात स्वीकार कर ली।

No comments:

Post a Comment