जयपुर राजपा प्रदेशाध्यक्ष और लालसोट से विधायक डॉ किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ एक महिला की ओर से करौली महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाये जाने के मुद्दे पर निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल भी डॉ किरोड़ीलाल मीणा के खुलकर समर्थन में उतर आये हैं...हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि किरोड़ीलाल मीणा पर लगाये गए आरोप सरासर गलत है...साथ ही उन्होंने उलटे आरोप लगाये हैं कि कांग्रेस और भाजपा के नेता राजस्थान में रैलियों का दौर देखकर बौखला गये हैं...किरोड़ीलाल मीणा राजस्थान में चूंकि तीसरी ताकत के रूप में उभर रहे हैं..तो उनकी आवाज़ को दबाने का प्रयास किए जा रहे हैं...हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि हम इसे सफल नहीं होने देंगे... राजस्थान का जवान और किसान डॉ किरोड़ीलाल मीणा के साथ है..उन्होंने कहा मैं डॉ किरोड़ी को पिछले बीस साल से जानता हूँ...कभी ऐसे बेबुनियाद आरोप उन पर नहीं लगे..इस प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए...निश्चित रूप से कांग्रेस और बीजेपी के बड़े लोगों का हाथ उन्हें फंसाने में हैं...इसका पर्दाफाश होना चाहिए..हनुमान बेनीवाल ने कहा ऐसे बहुत से लोग हैं जो आरोप लगाते हैं और उनकी आदत सी बन गई है...मामले में जब पुलिस या सीबीआई जांच करती है तो एफआर लग जाती है...महिला के माध्यम से राजनीतिक व्यक्ति पर कीचड़ लगाने का प्रयास दोनों पार्टियों की ओर से किया गया है..किरोड़ीलाल पर कीचड़ लगाने और जो राजनीतिक नुकसान पहुंचाने का प्रयास दोनों पार्टियों ने किया है यह राजस्थान का किसान और जवान सफल नहीं होने देगा..दोनों पार्टियों की 2018 के चुनाव में बारह बजेगी...
For Latest and Breaking News of Rajsthan - Web Site : www.newsviralindia.com - MOBILE APPS : NEWS VIRAL INDIA
Monday, 14 November 2016
विधायक हनुमान बेनीवाल ने किया किरोड़ी का बचाव कहा-किरोड़ी को फंसाने में कांग्रेस-बीजेपी नेताओं का हाथ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment