पुष्कर(राज) तीर्थ गुरु पुष्कर राज में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एवं बालिकाओ को निशुल्क पढाई कराने वाली संस्था फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया ने पुष्कर वर्द्व आश्रम में वर्द्वोजनों को सर्दी के बचाव हेतु कम्बल व हीटर प्रदान किये। इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका मारा सान्दरी इटली (विदेश) की पर्यटक मरियेला फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपू महर्षि,पार्षद विष्णु सेन
कमल पाराशर आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment