Saturday, 19 November 2016

ट्रेन में दंपती से दस लाख की पुरानी नकदी जब्त

जोधपुर.जीआरपी जोधपुर की टीम नेविशाखापटनम जाने वाली ट्रेन में सवार सरदारपुरा प्रथम सी रोड निवासी जगदीश पुत्र भीमराज गांधी व उनकी पत्नी किरण से 10.10 लाख के पुराने नोट जब्त किए हैं। आयकर विभाग की टीम ने दंपती से पूछताछ की। एसपी (जीआरपी) ललित माहेश्वरी के निर्देश पर ब्लैकमनी स्टॉकिस्ट पर नजर रखने के लिए जीआरपी टीमें लगातार ट्रेनों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को स्पेशल टीम ने ट्रेन नंबर 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम में मध्यप्रदेश सागर जिले में जाने वाले एसी कोच में बैठे सरदारपुरा प्रथम सी रोड निवासी जगदीश गांधी पुत्र भीमराज गांधी व उनकी पत्नी किरण गांधी के सामान की तलाशी में 1000 के नोटों की 10 बंडल मिले। पुलिस पूछताछ में गांधी ने बताया कि वे अपने साले की पत्नी के निधन पर ससुराल जा रहे हैं। यह राशि भी इलाज के लिए रुपए कम पड़ने की वजह से लेकर जा रहे थे।

No comments:

Post a Comment