Sunday, 6 November 2016

िश्वविधालय के अध्यक्ष अंकित धायल ने चिड़ावा तहसील मे सरकारी काॅलेज नही होने पर युवाओ की समस्याओ से मंत्री को अवगत कराया

चिड़ावा - उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने कस्बे मे सरकारी काॅलेज खोलने का आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही काॅलेज खोलने की कार्रवाई की जाएगी। सराफ वार्ड नंबर 26 स्थित धायल निवास मे आयोजित अभिनंदन समारोह मे बोल रहे थे। राजस्थान विश्वविधालय के अध्यक्ष अंकित धायल ने चिड़ावा तहसील मे सरकारी काॅलेज नही होने पर युवाओ की समस्याओ से मंत्री को अवगत कराया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा, बगड़ नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, रघुवीर सिंह धायल, हवा सिंह धायल, रणवीर धायल, पार्षद सुरेश जलिन्दरा, मनोज महमिया, महेन्द्र कुमावत, सहवृत सदस्य मुकेश जलिन्दरा, सरपंच सारी सुनील कुमार, नारी सरपंच नरेन्द्र कुमार, सुभाष स्वामी, रतिराम पूनिया, राजन सहल, विक्की राज सोलंकी, रवि जांगिड़, संजय नायक, विक्रम शर्मा,नरेन्द्र लांबा सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन महेश धायल ने किया ।

No comments:

Post a Comment