Saturday, 12 November 2016

विश्व डायबिटीज दिवस पर चिड़ावा राजकीय अस्पताल मे होगा निशुल्क शिविर का आयोजन

चिड़ावा - विश्व डायबिटीज दिवस 14 नवंबर सोमवार को प्रातः 9 बजे राजकीय दुर्गा देवी बिड़ला मेमोरियल अस्पताल मे डायबिटीज रोगियो के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। डाॅ.कैलाश राहड़ ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का शुभारम्भ अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सुंदरलाल करेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमएचओ एसएन धौलपुरिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि प्रधान कैलाश मेघवाल व पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा रहेगे। शिविर मे डायबिटीज रोगियो का उपचार, खान पान व व्यायाम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी जाएगी। शिविर मे डायबिटीज रोगियो को निशुल्क दवाईया वितरित की जायेगी तथा रोगियो की  शुगर की जांच 15 सैकेंड मे निशुल्क करायी जायेगी। शिविर मे डाॅ. कैलाश राहड़, डाॅ.सुमेर सिह, डाॅ.संत कुमार अपनी सेवाए उपलब्ध करायेंगे। डायबिटीज रोगी अधिक से अधिक संख्या मे शिविर मे पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ उठायें।

No comments:

Post a Comment