Saturday, 5 November 2016

आरएएस(RAS) एसोसिएशन का दिलावली स्नेह मिलन समारोह आज आयोजित होंगा

जयपुर(राज) राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी(RAS) एसोसिएशन की और से आज 5 नवम्बर को सायं 7 बजे जवाहर सर्किल के पास एपी गार्डन में दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित होंगा।इस समारोह में आरएएस अधिकारी सपरिवार सिरकत करेंगे।यह स्नेह मिलन समारोह प्रति वर्ष आयोजित होता है।

No comments:

Post a Comment