संजय सेठी/श्रीगंगानगर,22 नवंबर । आने वाले 10 सालों की जरूरत को देखते हुए
श्रीगंगानगर शहर के वृहद विकास के लिए सोमवार को जयपुर में कईं विभागों
के उच्चाधिकारियों की मैराथन बैठक हुई। इसमें श्रीगंगानगर शहर के चारों
तरफ नई आवासीय कॉलोनियां और कमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाने का रोडमैप तैयार
किया गया। इसके लिए करीब एक हजार बीघा भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा।
पुरानी शुगर मिल की लगभग 100 बीघा जमीन पर रिहायशी कॉलोनी के साथ
व्यवसायिक केन्द्र विकसित किये जायेंगे। राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड अपने
करीब 400 बीघा के लैंडबैंक पर नगर विकास न्यास के साथ मिलकर आवासीय
कॉलोनियां बनायेगा। इस बैठक में तैयार किये गये रोडमैप को मंजूरी के लिए
नगरीय विकास मंत्रालय के बाद मंत्रीमण्डल में रखा जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर में नगरीय विकास विभाग के सचिव मुकेश
शर्मा के कक्ष में कईं घंटे चली इस बैठक में वित्त विभाग, राजस्थान
हाऊसिंग बोर्ड, शुगरमिल, चीफ टाऊन प्लानर और श्रीगंगानगर नगर विकास
न्यास के अध्यक्ष संजय महिपाल, सचिव डॉ. नखहत बारहठ व न्यास के कईं
अधिकारी मौजूद रहे। लगभग 5 घंटे चली इस बैठक में आधा दर्जन अहम बिन्दुओं
पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर निर्णय लिये गये। बनाई गई कार्ययोजनाओं को
फास्टट्रेक पर डालने पर भी सहमति हुई, ताकि तमाम तरह की प्रक्रियाओं को
त्वरित गति से पूरा कर मूर्त रूप जल्दी दिया जा सके।. 🔺🔵 सपना जल्द साकार होगा🔴
इस बैठक के बारे में सम्पर्क करने पर यूआईटी अध्यक्ष संजय महिपाल ने बताया कि श्रीगंगानगर शहर के विकास के लिए इस
महत्वपूर्ण बैठक में जो भी निर्णय लिये गये हैं, उनकी भरसक कोशिश रहेगी
कि जल्दी यह सब मूर्त रूप लेते दिखाई दें। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से वे तथा भाजपा जिलाध्यक्ष हरीसिंह कामरा सहित
कईं नेता मिले थे। मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया था कि श्रीगंगानगर शहर
के विकास की कईं योजनाएं विभिन्न अड़चनों के कारण रुकी पड़ी हैं। एक कारण
विभागों का आपसी तालमेल न होना भी है। इस पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव
को सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों की एक साथ बैठक रखने के निर्देश दिये
थे। इसी क्रम में आज की यह बैठक हुई है। बैठक में लिये गये निर्णयों की
क्रियान्विति के लिए वे तथा हरीसिंह कामरा लगातार फॉलोअप करेंगे। उम्मीद
है कि अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने शहर के विकास का जो सपना देखा है, वह
साकार रूप लेगा।
For Latest and Breaking News of Rajsthan - Web Site : www.newsviralindia.com - MOBILE APPS : NEWS VIRAL INDIA
Tuesday, 22 November 2016
जयपुर में तैयार किया गया शहर के डवलपमेंट का रोडमैप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment