जयपुर.मालवीय नगर के अपेक्स सर्किल स्थित जलसा मॉल के मालिक
अमित बंसल को मालवीय नगर थाना पुलिस ने शनिवार को गुड़गांव से हिरासत में
ले लिया। बंसल पर मालवीय नगर, गांधी नगर, बजाज नगर, जवाहर सर्किल थाने में
20 करोड़ रु. के 22 से ज्यादा ठगी के केस दर्ज हैं।
मॉल
में निवेश करने वाले लोगों का आरोप है कि उनके द्वारा खरीदी गई दुकानों,
ऑफिसों व फ्लैटों की साइज को तय साइज से छोटा कर दिया गया। ठगी के शिकार
लोगों में कई एनआरआई हैं। इन्होंने भी मालवीय नगर थाने में केस दर्ज करवाए
हैं। डीसीपी ईस्ट कुंवर राष्ट्र दीप ने बताया कि अमित से पूछताछ की जा रही
है।

No comments:
Post a Comment