Friday, 18 November 2016

बेटियों के जन्म पर गाजे बाजे के साथ हुआ पूजन

चिड़ावा - वार्ड नंबर 5 मे स्व. घनश्याम बसवाला के पुत्र राहुल बसवाला के घर एक साथ दो बेटियो ने जन्म लिया जिसकी जळवा व कुआं पूजन का कार्यक्रम धूमधाम व गाजे बाजे के साथ आज किया गया । इस मौके पर बेटी बचाओ राष्ट्रीय अभियान के अध्यक्ष डाॅ राजेन्द्र लामोरिया ने पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ के साथ बसवाला के घर पहुंच कर थाली बजाकर खुशी का इजहार किया । पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा, अधिशाषी अधिकारी सरिता व कनिष्ठ अभियंता सरोज भाटिया ने बेटी राधिका व रीधिमा की माता सुमन बसवाला का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष व सहवृत सदस्य सुभाष शर्मा, पार्षद योगेन्द्र कटेवा, सुरेश जलिन्दरा, मनोज महमिया, रामसिंह चारास, सहवृत सदस्य मुकेश जलिन्दरा, एडवोकेट खादिम हुसैन, एडवोकेट लोकेश शर्मा, राजेश स्वामी, पंकज गुप्ता, महेश बसावतिया, सिद्धार्थ तिवाड़ी सहित काफी संख्या मे गणमान्य लोग मौजूद थे । इस अवसर पर सीताराम बसवाला, बाबूलाल बसवाला, मनोहर लाल बसवाला, बिनोद कुमार, अशोक कुमार, सौरभ व प्रिंस ने बेटी बचाओ राष्ट्रीय अभियान के कार्यकर्ताओ का स्वागत कर आभार प्रकट किया ।

No comments:

Post a Comment