Monday, 28 November 2016

स्कूल में पढ़ने आई स्टूडेंट को प्रिंसिपल ने बेचा

सीकर।राजस्थान के सीकर जिले की दादीया थाना पुलिस ने स्टूडेंट को शादी के लिए बेचने के आरोप में एक टीचर को गिरफ्तार किया है। स्टूडेंट आरोपी के प्राईवेट स्कूल में पढ़ने आई थी। टीचर ने उसे दो लाख रुपए में बेचा था। पुलिस के अनुसार करीब सात महीने पहले दादीया थाने मे पीड़ित स्टूडेंट के पेरेंट्स ने मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस उपाधीक्षक एससीएसटी जयसिंह तंवर के अनुसार गिरफ्तार टीचर आनंदपाल गिरोह के गिरफ्तार आरोपी सुभाष बराल का चाचा हरदेवा राम हैपुलिस के अनुसार हर देवाराम बराल गांव का रहने वाला है और वर्तमान मे नानी गांव की स्कूल में पदस्थापित है। हर देवाराम की सांगरवा गांव मे एक प्राईवेट स्कूल भी हैचैनपुरा दादली गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने हर देवाराम की सांगरवा स्थित स्कूल मे अपनी नाबालिग बेटी का एडमिशन करवाया था कुछ दिनों बाद जब पिता अपनी बेटी से मिलने गया तो उसे बेटी से नहीं मिलने दिया गया। बाद मे जानकारी मिलने पर उसने दादीया थाने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया था।

No comments:

Post a Comment