Sunday, 6 November 2016

लक्ष्मणगढ़ के होनहार आशुतोष मिश्रा ने आई आई टी दिल्ली से एम टेक कर कस्बे के नाम रोशन किया।

लक्ष्मणगढ़। शेखावाटी की माटी के लाल *आशुतोष मिश्रा* ने भारतीय प्रोद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दिल्ली से पांच वर्षीय द्वि उपाधि कार्यक्रम के अंतर्गत जैव रासायनिक इंजियनरी व जैव प्रौद्योगिकी विद्या शाखा में स्नातक व अधिस्नातक की उपाधि हासिल कर कस्बे का नाम रोशन किया है। मिश्रा नगर के जाने माने समाज सेवी व प्रवासी व्यवसायी *रामस्वरूप मिश्रा* के पौत्र हैं।

No comments:

Post a Comment