Wednesday, 2 November 2016

मेला माफिया के खिलाफ रेडीमेड गारमेन्टस एण्ड होजरी ऐशोसिएशन हुआ लामबन्द, जिला कलेक्टर को अनिश्चितकालिन बंद की चेतावनी स्वरूप दिया ज्ञापन---

इस्लामुद्दीन झुंझुनू--- आज बुधवार को झुंझुनू जिला मुख्यालय के रेडीमेड गारमेन्टस के व्यापारियो द्वारा  तथाकथित मेला माफियाओ के खिलाफ जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर विरोध प्रगट किया गया कि शहर के प्रभात सिनेमा परिसर मे पुनः तथाकथित मेला / प्रदर्शनी लगाने वाले लोगों द्वारा तैयारिया की जा रही है जो नियमानूसार गैरकानुनी है जिस परिसर मे सिनेमा हाॅल चलता हो वहाँ पर मेले के लिए स्वीकृति देना गैरकानुनी होने के साथ साथ तत्कालीन जिला कलेक्टर जोगाराम द्वारा मेला समिति का गठन कर ये तय किया गया था कि जिला मुख्यालय पर   लगने वाले मेलो/प्रदर्शनीयो को लगाने के लिए केवल ग्रामीण हाॅट बजार के लिए ही स्वीकृति दी जायेगी |शहर के अन्य स्थानो पर मेला/प्रदर्शनीयो को नहीं लगने दिया जायेगा| परंतु इसके बावजूद रेडीमेड गारमेन्टस ऐसोशियसन झुंझुनू ने मेला माफियाओ को प्रभात सिनेमा के लिए  दी गई स्वीकृति का घोर विरोध करते हुये प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन मे उक्त मेले संबंधी कार्यवाही को कैंसिल नहीं किया गया तो सभी व्यापारियों द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिए जायेगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी | 

No comments:

Post a Comment