*नवीन वाधवानी.जैसलमेर.नोट बंद होने से जो देशी और विदेशी स्वर्ण नगरी जैसलमेर मे आ रहें है वो भी इस परेशानी से अछूते नहीं है। उन लोगों का कहना है के हमको भी ATM में खड़े होना पड़ा रहा है ।।*
*नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद होने के ऐलान के बाद जहां पूरे देश में हाहाकार मचा है।*
*सब लोग नोट को लेकर एटीएम और बैंक के बाहर लंबी कतारे लगाए खड़े हैं। वहीं पूरी दुनिया भर में मशहूर स्वर्ण नगरी जैसलमेर मे भ्रमण व खरीदारी के लिए आने वाले देशी- विदेशी टूरिस्टों को भी नोट बंद होने की वजह से परेशान होना पङ रहा है।*
*कुछ होटल व्यवसायी व बड़े व्यापारी का कहना है कि जब से 500 और 1000 की नोट बंद हो गऐं है तब से स्वर्णनगरी मे कारोबार ठप सा हो गया है, उनका कहना है कि हमारे होटल व दुकानों पर टूरिस्ट तो आ रहें है लेकिन सब लोग बैंक मशीन पर स्वाइप कर रहे है और कुछ टूरिस्ट तो हम से रिक्वेस्ट कर रहे है के हमारे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को स्वाइप कर लो और हमे थोडा सा नगदी दे दो हमारे पास ही छुट्टे नहीं है तो हम कहा से दे छुट्टे ।*
*नोट बंद करने से पहले सरकार ने 100 के नोट मार्किट में बड़ी तादाद में भेजना चाहिए था अगर कोई ग्राहक 2000 की नोट देता है तो उसको कहा से छुट्टे दे ।।*
No comments:
Post a Comment