Monday, 14 November 2016

मसाज पार्लर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया भंडाफोड़

जयपुर।राजस्थान में एक युवक पुराने नोट बदलवाने के लिए बैंक में गया था। भीड़ को देखकर वह मसाज पार्लर पहुंच गया। यहां उसने 1000-500 के नोट लड़कियों को दे दिए। इसी दौरान वहां से गुजर रही पुलिस ने मसाज पार्लर पर रेड डाल दिया। पता चला कि यहां मौजूद लड़कियां सेक्स रैकेट में शामिल हैं। पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास रुपए जमा कराने के फार्म व 50 हजार रुपए की नगदी मिली है।
 मामला मंगलवार का है। जयपुर पुलिस ने रेड कर एक मसाज सेंटर पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया ह इस रेड में स्पा पार्लर संचालक नॉर्थ ईस्ट की महिला, एक कस्टमर और पांच महिलाओं को अरेस्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि एसीपी अशोकनगर रामगोपाल शर्मा को ऑरकेड मॉल में गाेल्डन स्पॉ कॉप्स के नाम से मसाज सेंटर में सेक्स रैकेट की सूचना थी।
-सूचना पर पुलिस टीम ने बोगस ग्राहक बनाकर दबिश दी। इसी दौरान बैंक में भीड़ से परेशान वहां पहुंचे लड़के को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। लड़के का नाम अनिश भाई है।

No comments:

Post a Comment