Thursday, 10 November 2016

जिलाकलेक्टर प्रदीप कुमार बोरड़ ने आज कस्बे मे बन रहे सीवरेज के लिए महात्मा ज्योतिबा फूले आवासीय कॉलोनी मे एसटीपी के प्रस्तावित स्थान का निरीक्षण किया

चिड़ावा - जिलाकलेक्टर प्रदीप कुमार बोरड़ ने आज कस्बे मे बन रहे सीवरेज के लिए महात्मा ज्योतिबा फूले आवासीय कॉलोनी मे एसटीपी के प्रस्तावित स्थान का निरीक्षण किया। पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा व अधिशाषी अधिकारी विनयपाल ने जिलाकलेक्टर को उक्त स्थान की  वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए इस संबंध मे मंडल द्वारा लिये गये प्रस्ताव से अवगत कराया। जिलाकलेक्टर ने टाऊन प्लानर राकेश मातवा को महात्मा ज्योतिबफूले आवासीय योजना का संशोधित प्लान बना कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।जिलाकलेक्टर बोरड़ ने इसके पश्चात नया बस स्टेण्ड का निरीक्षण कर अधिशाषी अधिकारी से बस स्टैंड की वस्तु स्थिति के बारे मे जानकारी ली। इस संबंध मे जिलाकलेक्टर ने अधिशाषी अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर बस स्टैंड की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजीव आचार्य, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, पार्षद सुरेश जलिन्दरा, योगेन्द्र कटेवा, सुनील पारीक, मनोज महमिया, रजनीकांत मान,सुरेन्द्र नायक, भूपेंद्र अरड़ावतिया, मदन डारा, संजय नायक, रवि जांगिड़, महेश बसावतिया, प्रमोद वर्मा, कनिष्क लिपिक अमित कुमार महमिया, कनिष्ठ लेखाकार जगदीश प्रसाद कुमावत, पीसी स्नेहल कन्सट्रक्सन कंपनी के कनिष्ठ अभियंता कानाराम जाट, सपोर्टेड इन्जिनियर रोहतास चौधरी, साईड़ इनचार्ज राजेश भाई पटेल आदि लोग साथ थे।

No comments:

Post a Comment