Friday, 29 July 2016

लोग घरों में और सूर्यदव बादलों में कैद

§  
§  राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवां उपखण्ड में शुक्रवार को तड़के से ही बरसात का दौर शुरू हो गया। बौछारों से हुई सुबह की शुरुआत, लोग घरों में और सूर्यदव बादलों में कैद, झमाझम बरसात से मार्ग नैनवां-समीधी मार्ग के नाले में उफान गया। जिससे समीधी से करवर, उनियारा मार्ग बंद हो गया। जहाँ जाइएगा पानी ही पाईएगा....राजस्थान जहा बालू ही बालू सुनते है आज कुछ जगहो सिर्फ़ पानी ही पानी देखने को मिल रहा...


No comments:

Post a Comment