Wednesday, 22 June 2016

राजस्थान की अभी तक की खास खबर ( बुधवार, दिनांक 22-06-16 ) 🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴✔✔

✔ जोधपुर-शारीरिक शिक्षकों को लेकर HC में जनहित याचिका.HC ने अंतरिम आदेश देते हुए लगाई रोक.सरकार के आदेश पर HCने लगाई रोक.120 से कम छात्र होने के बावजूद लगाने होंगे शारीरिक शिक्षक.राज्य सरकार ने दिया था आदेश.120 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को लेकर दिया था आदेश.ऐसे स्कूलों में पीटीआई नहीं लगाने के दिए थे आदेश
🔴
✔ जयपुर-ये क्या हो रहा जयपुर शहर में ?दिनदहाड़े घर के बाहर से 5 वर्षीय बच्ची का किया अपहरण.बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,खोनागोरियान थाना इलाके की घटना.पुलिस ने नाकाबंदी कर 2 घंटे में दस्तयाब की बच्ची को,आभूषण व्यापारी की बेटी बताई जा रही 5 वर्षीय बच्ची.पुलिस कर रही दोनों आरोपियों से पूछताछ
🔴
✔ रानीवाड़ा-3 साल की मासूम को हवस का शिकार बनाने का प्रयास.एक शराबी युवक बच्ची को उठा कर ले गया था जंगल में..परिजनों को भनक लगने पर शराबी का किया पीछा.रानीवाड़ा के खुर्द गांव की घटना.परिजनों ने मासूम को शराबी युवक के चंगुल से छुड़ाया
🔴
✔जयपुर-26 जून को RSS की क्षेत्रीय बैठक.क्षेत्र प्रमुख दुर्गादास समेत वरिष्ठ प्रचारक होंगे शामिल.इस बार चितौड़ प्रांत के कोटा में होगी बैठक.करीब तीन दिन तक चलेगा बैठकों का दौर.राजस्थान क्षेत्र के तीनों प्रांत प्रमुख मौजूद रहेंगे.चितौड़,जयपुर व जोधपुर प्रांत के प्रचारक होंगे शामिल.संघ के आनुषांगिक-वैचारिक संगठन होंगे शामिल
🔴
✔रुद्रप्रयाग-राष्ट्रपति के हैलिकॉप्टर की नहीं हुई लैंडिंग.देहरादून के लिए वापस लौटा हैलिकॉप्टर
🔴
✔जयपुर-आज तय हो जाएगा टीम इंडिया के कोच का नाम.क्रिकेट कमेटी ने लिए हैं करीब 9 उम्मीदवारों के इंटरव्यू.टॉम मूडी, स्टुअर्ट ला व लालचंद राजपूत,प्रवीण आमरे व अनिल कुंबले ने भी दिया इंटरव्यू.रवि शास्त्री ने स्काइप के माध्यम से बात की.सचिन, गांगुली व लक्ष्मण हैं कमेटी में शामिल.आज नाम फाइनल कर लेगी यह कमेटी.फिर @BCCI सचिव को सौंपा जाएगा नाम
🔴
✔ जयपुर-आखिर क्यों नहीं छूट पा रहा क्रिकेट का मोह ?कई जिला संघों में 60-70 साल के लोग जमे हैं,इनमें से अधिकांश ने कभी क्रिकेट का बल्ला भी नहीं पकड़ा,इसके बावजूद कई सालों से जमे हुए हैं क्रिकेट संघ में,RCAसे मिलने वाले लाखों रुपए बताए जा रहा कारण.
🔴
✔ जयपुर-हसीना उर्फ मल्लो की हत्या का आरोपी हुआ गिरफ्तार.भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने अब्दुल शकीफ को किया गिरफ्तार.हत्या के बाद से आरोपी हो गया था फरार.20 जून को अब्दुल ने की थी हसीना की हत्या.करौली से पुलिस ने किया अब्दुल शकीफ को गिरफ्तार
🔴
✔ जयपुर-#JDA में खत्म हुआ एक और बड़े घोटाले का मामला ! राजधानी में घटिया सड़क निर्माण का मामला.50 से अधिक इंजीनियर्स की मिलीभगत आई थी सामने,खुद की जेब गर्म कर राजधानी में बनाईं घटिया सड़क.JDAने कुछ इंजीनियर्स थमाई थी चार्जशीटें,लेकिन बाकी इंजीनियर्स पर कार्रवाई अब अधर में,एक महीने से जेडीए प्रशासन अधिकारियों के पास पड़ी है फाइल,जेडीसी ने अभी तक नहीं किया इस फाइल पर कोई निर्णय,तो क्या फिर एक बार इंजीनियर्स का दवाब पड़ गया अधिकारियों पर भारी ?
🔴
✔ जयपुर-रीको में आखिर किसकी मेहरबानी चल रही है.रिटायर्ड सीनियर डीजीएम पर है रीको की मेहरबानी.अवैध डिग्री से प्रमोशन लेने के आरोप लग चुके हैं.इसके बावजूद रीको ने नहीं की सेवाकाल में कार्रवाई..फिर रिटायर होने के बाद भी सलाहकार रख लिया अफसर को.40 हजार रु.तनख्वाह मिलती है, अन्य सुविधाएं भी.खास बात यह कि फाइल पर भी साइन करता है अफसर.बिना इनकी मुहर के फाइल नहीं होती पास.FIR भी हो चुकी थी इस खास सलाहकार के खिलाफ
🔴
✔ जयपुर-कल्पना अग्रवाल ने किया RTO का कार्यभार ग्रहण.विजयपाल सिंह ने सौंपा कार्यभार.पदभार सौंप आरटीओ ऑफिस से रवाना हुए विजयपाल सिंह
🔴
✔ देहरादून-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहुंचे राजभवन.कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे राजभवन.उत्तराखंड के राज्यपाल और सीएम भी हैं साथ में
🔴
✔ बीकानेर-5 संदिग्ध पुलिस की हिरासत में.पुलिस कर रही पांचों से पूछताछ.थानाधिकारी महेन्द्र दत्त ने की कार्रवाई.नया शहर के सुभाषपुरा का मामला
🔴
✔जयपुर-JDA में तबादले के बाद आए RAS अधिकारियों को पोस्टिंग.महेंद्र सिंह राठौड़ को जोन 18 में लगाया.राकेश कुमार गुप्ता को जोन 16,17 में लगाया.धारा सिंह मीणा को जोन 15 में लगाया.रामलाल गुर्जर को जोन 14 ए का अतिरिक्त कार्यभार.ओपी शशि को जोन 14 का अतिरिक्त कार्यभार.जेडीए सचिव पवन अरोड़ा ने जारी किए आदेश
🔴
✔डीडवाना-इंद्रचंद अपहरण मामला.आनंदपाल गैंग के आधा दर्जन गुर्गे कोर्ट में पेश.लेडी डॉन अनुराधा,परवेज बालिया कोर्ट में पेश.प्रताप पांडुराई,मुकेश तेली,गुलजारी को भी किया कोर्ट में पेश.कोर्ट परिसर को पुलिस ने बनाया छावनी
🔴
✔जयपुर-दुष्कर्म घटनाओं का मामला.उद्योग मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के बेबाक बोल,कहा-'बैन कर देनी चाहिए पोर्न साइटस',कहा-'इसी कारण हो रही ऐसी घटनाएं','इंटरनेट पर अश्लील साइट्स इसका कारण','पाश्चात्य संस्कृति के कारण ऐसा हो रहा'
🔴
✔जयपुर-2 दिन,5 रेस्क्यू टीम,1 दर्जन जवान और नतीजा 'शून्य'.2दिन बाद भी नहीं लगा 'हीरा' का सुराग.देहलावास STPमें किशोरी हीरा का गिरने का मामला.पिछले 2दिन STP में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन.आपदा प्रबंधन की टीम लगातार कर रही रेस्क्यू.प्लांट के दोनों टैंकों को किया जा चुका पूरी तरह खाली
🔴
✔जयपुर-रेप पीड़िता पहुंची मंत्री दरबार में.मंत्री राजपाल सिंह के समक्ष आपबीती रखी.भादरा के रामगढ़िया के मंदिर के पास हुई थी घटना।
🔴

--श्याम रतन शर्मा--

No comments:

Post a Comment