Monday, 20 June 2016

राजस्थान की अभी तक की खास खबर ( मंगलवार, दिनांक 21-06-16 ) 🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴✔✔

✔जयपुर-नहीं बताई अचल सम्पत्ति, 53 की वेतन वृद्धि पर रोक.सहकारिता विभाग के अधिकारियों की रोकी वेतन वृद्धि, 53 की वेतन वृद्धि पर रोक.अचल सम्पत्ति का विवरण नहीं देने वाले अधिकारियों पर की कार्रवाई

🔴
✔ दिल्ली-दुनिया के 191 देशों में मनाया जा रहा योग दिवस.करीब 40 करोड़ लोग करेंगे योगा.न्यूयॉर्क,कैपिटल हिल समेत UNO मुख्यालय में योग कार्यक्रम

🔴
✔ दिल्ली-फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह.योगाभ्यास के दौरान बनेंगे रिकॉर्ड.400 लोग एक साथ करेंगे शीर्षासन..करीब 90 मिनट तक लगातार शीर्षासन कर बनाएंगे रिकॉर्ड

🔴
✔ जयपुर-अल्पसंख्यक युवाओं को रा.कौशल,आजीविका विकास निगम देगा ट्रेनिंग.रोजगारोमुखी निशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा,निर्धारित प्रपत्र में ७ दिन में आवेदन भरकर जमा करा सकते

🔴
✔ जयपुर-प्रदेश के आपदा प्रभावित 14487 गांवों को मिलेगा स्पेशल फंड.लोगों को मिलेगा 50 दिन का अतिरिक्त रोजगार.केन्द्र ने राज्य सरकार के प्रस्ताव को दी मंजूरी

🔴
✔ जयपुर-6 हजार गांवों में द्वितीय फेज में होगा बावड़ियों का जीर्णोद्धार.चयनित गांवों के कामों की DPR पर ग्राम सभाओं में होगा निर्णय.जल स्वावलंबन अभियान में शामिल होंगे शहरों के भी प्लान

🔴
✔जयपुर-बिना ISIमार्का के हेलमेट बिक्री पर लगेगी रोक.परिवहन और पुलिस विभाग 22 जून से चलाएंगे अभियान.रोड सेफ्टी काउंसिल की बैठक में हुआ फैसला

🔴
✔चंडीगढ़-चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्पलेक्स से #PM @narendramodi का संबोधन,कहा-'योग के बिना मन अस्थिर, शरीर स्थिर.योग से मिलती है मन को शांति',कहा-'आस्तिक और नास्तिक दोनों के लिए है योग.योग को जीवन से जोड़ना जरूरी','योग है सामाजिक चेतना का केंद्र.'जीरो बजट हैल्थ इंश्योरेंस है योग'

🔴
✔ जयपुर-आज नहीं होगी कैबिनेट की बैठक.मंत्री गुलाबचंद कटारिया सहित कई मंत्री हैं बाहर.अन्य व्यस्तताओं के चलते बैठक की गई स्थगित

🔴
✔मुंबई में तेज़ बारिश.कई इलाकों में बीती रात से हो रही तेज़ बारिश.कई इलाकों में भरा बारिश का पानी

🔴
✔श्रीहरिकोटा-कल एक साथ 20 उपग्रह लॉन्च कर इतिहास रचेगा @isro.पृथ्वी की निगरानी करने वाला यान कार्टोसेट-2 भी शामिल.3 स्वदेशी, 17 विदेशी उपग्रह अमेरिका, जर्मनी व इंडोनेशिया के.गूगल का उपग्रह भी किया जाएगा लॉन्च.इससे पहले 2008 में इसरो ने भेजे थे 10उपग्रह

🔴
✔ जयपुर-प्रदेश में पहली बार 'अर्थदान' नहीं, 'एप'दान.भामाशाह पुरस्कारों के इतिहास में अनोखी पहल.'एप'दान करने वाले इमरान को भामाशाह सम्मान

🔴
✔जयपुर-जेडीए का चक्कर नहीं,आज से करिए ऑनलाइन आवेदन.नाम हस्तांतरण, लीज मुक्ति प्रमाण-पत्र के लिए सुविधा शुरू.दस्तावेज के मिलान की तारीख भी आपकी मर्जी से

🔴
✔ झुंझुनूं-जिला जेल में भी मनाया विश्व #योगदिवस.बंदियों ने किया करीब 2घंटे तक योगाभ्यास.गैर सरकारी संदर्शकों की मौजूदगी में कर रहे योगाभ्यास

🔴
✔जयपुर-जिले के 51 छोटे-छोटे नए रूटों से जुड़ेंगी मिडी बसे.प्रदेश में खोले जाएंगे बसों के 1500 नए रूट.जयपुर में 225 में से 51 रूटों के लिए समिति को प्रस्ताव की सिफारिश.मिडी बसों से ग्रामीण यात्रियों को मिलेगी राहत

🔴
✔ जयपुर-नए सत्र में स्कूलों में रहेंगी चार महीने की छुट्टियां.शैक्षणिक सत्र 2016-17 में रहेंगी 131 दिनों की छुट्टियां.365 दिन में से 234 दिन ही खुलेंगे विद्यालय.52 रविवार सहित 79 अन्य अवकाश रहेंगे

🔴
✔जयपुर-केंद्रीय मंत्री उमा भारती पहुंचीं गोविंददेवजी मंदिर.उमा भारती ने आराध्य देव के किए दर्शन.भारी पुलिस सुरक्षा के बीच पहुंचीं उमा भारती

🔴
✔बांदीकुई-फ्लाइंग स्क्वायड की टीम के साथ मारपीट.बेटिकट यात्रा कर रहे यात्री ने की मारपीट.यात्री ने स्वयं को बताया GRP जवान का रिश्तेदार.पीड़ित टीटी ने नकदी व चैन छीनने,बांदीकुई स्टेशन परGRPके साथ मिलकर मारपीट का लगाया आरोप.RPF व अन्य टीटियों ने किया बीच बचाव.रेलवे स्टेशन पर जमा हुए सभी टीटी

🔴
✔जयपुर-दुष्कर्म पीड़ित बच्चियों के मामले पर मुख्यमंत्री का बयान,कहा-'ऐसे अपराधियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा',कहा-'एक बच्ची के मामले में आरोपितों को किया जा चुका गिरफ्तार','दूसरे भी जल्दी होंगे पुलिस की गिरफ्त में','पुलिस व डॉक्टरों की टीम ने भी किया है बेहतर काम','ऐसे मामलों में अब स्पीडी एक्शन लेने की जरूरत'

🔴
✔बीकानेर-योगमय हुआ बीकाणा ...स्टेडियम ,चौगानों से लेकर चौपालों तक..किसान,नेता,अधिकारी,सेना के रणबांकुरों से लेकर सरहद के सिपाही तक दिखे योग मुद्राओं में..योग ने पाट दिया आम,खास,जाति मजहब का भेद.वाकई अद्भुत है विश्व #योगदिवस का दृश्य

🔴
✔ महाजन-पाकिस्तानी कोड से आ रहे फोन.महाजन व आसपास के गांवों को बनाया जा रहा निशाना.फोन पर लाखों की लॉटरी का दिया जा रहा झांसा.झांसा देकर मांगी जा रही बैंक खाता से जुड़ी जानकारी.फोन पर मांग रहे महाजन फायरिंग रेंज की जानकारी.रोही में सेना की हलचल की भी मांग रहे जानकारी.इस क्षेत्र में पाकिस्तान से फोन आना गड़बड़ का संकेत.दूरसंचार कंपनियां नहीं रोक पा रही ऐसे फोन कॉल्स.पुलिस में भी सूचना दे रहे ग्रामीण

🔴
✔मुंबई-पिछले 24 घंटों में मुंबई में हुई भारी बारिश.मुंबई में दर्ज की गई 172 मिलीमीटर बारिश,.बारिश रुकने के 2घंटे बाद भी ट्रेनें लेट.सेंट्रल रेलवे सबसे ज़्यादा प्रभावित

🔴
✔ बालोतरा-छात्रों व अभिभावकों ने स्कूल पर जड़ा ताला.अध्यापक पर घरेलु कार्य करवाने का आरोप.अध्यापक को हटाने की मांग पर अड़े ग्रामीण

🔴
✔जयपुर-PHED पर जलसंसाधन विभाग के 337 करोड़ बकाया.बांधों व नहर वाटर यूजर चार्जेज की राशि है बकाया.जलसंसाधन खण्ड हनुमानगढ़ का 21.14 लाख बकाया.हनुमानगढ़ खण्ड-2 का 12.03 लाख बकाया.जलसंसाधन खण्ड भादरा का 22.71 लाख बकाया.जलसंसाधन खण्ड नोहर का 1.55 लाख बकाया,.बांधों व नहर वाटर यूजर चार्जेज की राशि है बकाया.CE नर्मदा नहर सांचौर के 136.65 करोड़ रुपए बकाया.ACEजोधपुर संभाग कार्यालय के 793.35लाख बकाया.ACE उदयपुर संभाग कार्यालय के 138.58 लाख बकाया.ACE जयपुर संभाग कार्यालय के 67.02 लाख बकाया.CE कोटा संभाग कार्यालय के 161.78 करोड़ रुपए बकाया.बांधों व नहर वाटर यूजर चार्जेज की राशि है बकाया

🔴
✔ मंडावा-अंतर्राष्ट्रीय #योगदिवस बना महज औपचारिकता.सरकारी कर्मचारियों ने योग करने से बनाई रखी दूरी.अधिकारियों व कर्मचारियों ने गुट बनाकर समय किया बर्बाद.महिला कर्मचारियों ने भी योग करना नहीं समझा आवश्यक.पुलिस स्टाफ के अलावा किसी भी कर्मचारियों ने नहीं दिखाई रूची.बाल भारती आर्दश विद्या मंदिर में आयोजित योग शिविर का मामला

🔴
✔ दिल्ली-चीन के राष्ट्रपति से मिल सकते मोदी हैं पीएम मोदी.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खबर.23 जून को हो सकती दोनों की मुलाकात.ताशकंद में शी जिनपिंग से कर सकते पीएम मोदी मुलाकात.24 जून को होने वाली NSG बैठक से पहले मुलाकात

🔴
✔जयपुर एयरपोर्ट को मिली सुखद खबर.अब जयपुर में उतर सकेंगे बोइंग 747, एयरबस 340.रनवे विस्तार कार्य को डीजीसीए ने दी मंजूरी.नए बनाए रनवे पर हो सकेगा विमानों का आवागमन.पहले 9200 फीट लंबा था एयरपोर्ट का रनवे.अब इसे बढ़ाकर किया जा चुका 11500 फीट.यानी 2300 फीट बढ़ने से बड़े विमानों का उतरना संभव

🔴
✔ जयपुर-देहलावास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में किशोरी के गिरने का मामला.मौके पर 27 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.लेकिन अब रेस्क्यू ऑपरेशन करने में आ रही समस्या.सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में बदबू के कारण आ रही परेशानी

🔴
✔ जयपुर-हिंडौन में पेट्रोल पंप पर लूट के बाद आक्रोश.करौली जिले के पेट्रोल पंप अनिश्चिकालीन बंद.एफआईआर के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई.सीसीटीवी फुटेज के बाद भी नहीं कर रही कार्रवाई.अभी तक आरोपियों की नहीं की गई गिरफ्तारी..यदि जल्द नहीं की गई आरोपियों की गिरफ्तारी.तो राजस्थान के सभी पेट्रोल पंप रखे जाएंगे बंद

🔴
✔उदयपुर-अनियंत्रित होकर पलटी बस.दो दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल.घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती.सेमारी गांव के पास की घटना

🔴
✔जयपुर-मिशन हाउसिंग फॉर ऑल.स्टेट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक.एसीएस यूडीएच अशोक जैन ने ली बैठक.मुख्य सचिव सीएस राजन थे व्यस्त.इसके चलते जैन ने अपने कक्ष में ली बैठक.कोटा की दो, भीलवाड़ा की एक योजना पर हुआ विचार

🔴
✔डूंगरपुर-बीती रात से आधे शहर की विद्युत आपूर्ति ठप.पिछले 13 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप.कल शाम हुई बारिश ने खोली थी व्यवस्थाओं की पोल.अभी तक भी विद्युत आपूर्ति नहीं हुई सुचारू

🔴
✔मुम्बई-@BeingSalmanKhan के बयान पर विवाद.#सुल्तान की शूटिंग को लेकर दिया विवादित बयान-'शूटिंग की थकान से दुष्कर्म जैसा महसूस होता था'

🔴
✔ ब्यावर-प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या.दोनों शवों का रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में.करीब 2साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
🔴 --श्याम रतन शर्मा--

No comments:

Post a Comment