Saturday, 11 June 2016

राजस्थान की अभी तक की खास खबर ( शनिवार, दिनांक 11-06-16 )। 🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴

अजमेर -जीआरपी की कार्रवाई,ट्रेन में पकड़ी तीन किलोग्राम अफीम,सियालदाह एक्सप्रेस में पकड़ी अफीम,पश्चिम बंगाल से आई थी ट्रेन
🔴
जयपुर -कर्मचारी कर रहे राविवि में घेराव,कुलपति सचिवालय पर कर रहे घेराव,कर्मचारियों ने घेरा वीसी सचिवालय को
🔴
झुंझुनू -खेतड़ी सब जेल में दीवार फांदकर घुसा युवक,खाद्य सामग्री-शराब लेकर घुसा था जेल में,जेल प्रबंधन ने पकड़कर सौंपा खेतड़ी पुलिस को
🔴
परबतसर-पप्पू सिंह ने SOG के सामने उगले कई राज,आनंदपाल को शरण देने का आरोपी है पप्पू सिंह,आनंदपाल की फरारी के संबंध में दी जानकारी
🔴
उदयपुर -उदयपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई,महिला एवं बाल विकास कार्यालय में कार्रवाई की सूचना,मावली इलाके में जारी है कार्रवाई,10 हजार रु. की रिश्वत लेते अकाउंटेंट को किया ट्रैप,मावली इलाके में की कार्रवाई
🔴
जयपुर-प्रतापनगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, पुलिस ने गिरोह के 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
🔴
जयपुर-हाथी गांव में पानी की आई भारी कमी,हाथी गांव का तालाब भी बिना पानी के सूखा , हाथियों को नहलाने में आ रही है परेशानी
🔴
जयपुर-सांगानेर इलाके से शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,पुलिस ने 22 वर्षीय वसीम को किया गिरफ्तार,आरोपी ने वाहन चोरी की 2 दर्जन वारदातें कबूली
🔴
मसूदा-करंट से लाइनमैन मौत मामला,धौलादांता में पोल पर काम करते हुई थी मौत, गुस्साए बिजली कर्मियों ने की बिजली बन्द,,AEN-JENदफ़्तर को ताला लगाकर ग़ायब
बिजली आपूर्ति ठप,परिजन-निगमकर्मी कर रहे मांग
🔴
पुष्कर-युवक ने की साथी की हत्या,शराब के नशे में चाकू से की हत्या,बीच रोड पर चाकू से किया हमला,तिलोरा रोड सब्जी मंडी के पास की घटना
🔴
पीसांगन-पीसांगन में 5नरेगा श्रमिकों की तबीयत बिगड़ी,तेज धूप से होने लगी श्रमिकों को उल्टियां,राजक्सर से पिपलिया रोड पर थे श्रमिक
🔴
रामगंजमंडी-ट्रक-जीप में जबरदस्त भिड़ंत,एक युवक की मौत,दो अन्य युवक घायल,NH12 पर मंडाना थाने के फाटाखेड़ा के पास की घटना
🔴
जयपुर-गांधीनगर में पुराने एमआरईसी कैम्पस के आवास टूटेंगे,पहले चरण में 39 आवास टूटकर नए 250 फ्लैट्स बनेंगे
🔴
अजमेर-भीषण गर्मी से नरेगा श्रमिक की मौत,जिले के बिडच्यावास गांव की घटना,55 वर्षीय सुगिनी की हुई मौत
🔴
जयपुर -सचिवालय सेवा के 7 अधिकारियों के तबादले,पूरणचंद मेहरा-अनुभागाधिकारी, सहकारिता विभाग,सत्यनारायण शर्मा-अनुभागाधिकारी,शिक्षा ग्रुप 6 ,विनोद कुमार तैलंग-अनुभागाधिकारी,शिक्षा,ग्रुप 6,सं.शिक्षा , कैलाशचंद कुमावत-अनुभागाधिकारी,चिकित्सा ग्रुप-4 भंवर सोलंकी-अनुभागाधिकारी,वित्त व्यय-4 विभाग,इनमें से कुमावत और सोलंकी थे अभी एपीओ
🔴
जयपुर -अन्य सेवाओं से आईएएस प्रमोशन मामला,राजेन्द्र भट्ट का आईएएस के लिए चयन ,को-ऑपरेटिव सेवा के अधिकारी हैं राजेन्द्र भट्ट
🔴
सीकर -पंजाब निर्मित अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा,दांता तिराहे से रामगढ़ की ओर जाते हुए पकड़ा ट्रक,15 लाख से अधिक की बताई जा रही अवैध शराब
🔴
गंगानगर -जैतसर कस्बे में दर्दनाक हादसा,कार में दम घुटने से 2 बच्चों की मौत की सूचना,घर के बाहर खड़ी कार में बैठे थे बच्चे
🔴
पुष्कर-मावा खाने से करीब 10लोग बीमार,6लोग पुष्कर के अस्पताल में भर्ती,एक ही परिवार के हैं सभी लोग,बस्सी गांव के है सभी बीमा
🔴
जयपुर -आयकर विभाग ने फिर जारी किया टेण्डर,निजी कम्पनियां देंगी विभाग को पुराने रिकॉर्ड से मुक्ति,कम स्थान वाली कम्पनियों को भी मिलेगा मौका,50 हजार वर्गफीट आकार की शर्त में भी किया संशोधन,इस शर्त को बदलकर किया 50 हजार क्यूबिक फीट
🔴
भरतपुर -NH 11 स्थित सिनसिनी चौराहे युवक को गोली मारी,घायल युवक को RBM अस्पताल में कराया भर्ती
🔴
लाडपुरा-ट्रक ने मारी जीप को टक्कर,जीप सवार दो लोगों हुई मौत,मृतक प्रेम और छोटू थे म.प्र. निवासी,मंडाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव की घटना
🔴
जयपुर -भट्टा बस्ती इलाके में युवक की हत्या,शराब पीने के दौरान झगड़े में युवक की हत्या। झगड़े में सब्बीर की हुई मौत
🔴
अजमेर -माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा-2016,12वीं के रोके गए कुछ परिणाम घोषित , बोर्ड प्रशासन ने आज जारी किए कुछ रोके गए नतीजे
🔴
अलवर -आबकारी विभाग की कार्रवाई,शराब से भरा ट्रक किया जब्त,डीईओ बाबूलाल जाट के निर्देश पर कार्रवाई
🔴
पाली-एसीबी जोधपुर टीम की बड़ी कार्रवाई,पाली सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक शाखा स्टेशन रोड में की कार्रवाई,बैंकिंग सहायक कृष्ण मोहन शर्मा,कैशियर जितेश गिरफ्तार,आठ लाख के लोन के बदले ले रहे थे रिश्वत,30हजार की रिश्वत के साथ कैशियर को पकड़ा रंगे हाथ,मांगी थी 50हजार की रिश्वत,बैंक में अभी कार्रवाई जारी
🔴
बीदासर-अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप.एक महिला की मौत,15 लोग घायल.सभी घायलों को किया बीकानेर रैफर.सुजानगढ़-नोखा सड़क मार्ग की घटना
🔴
जयपुर-मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को हो जेल,10करोड़ जुर्माना.ट्राई ने कॉल ड्रॉप पर लगाम के लिए ज्यादा अधिकार मांगे.नियामक ने किया है संशोधन का प्रस्ताव.
🔴
जयपुर-अब बदलेगा नियम, हटेगा संघ से प्रतिबंध.प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्पष्ट किया रुख.RSS पर वर्षों पुराने प्रतिबंध ने उड़ाई भाजपा की नींद.40साल पुराने आदेश को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू.पीएमओ से दो राजनेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
🔴
जयपुर-रेजीडेंट हड़ताल खत्म,राठौड़ से ज्यादा दिगंबर की मानी.पहले सरकार झुकी, अब झुके रेजीडेंट.सरकार के तीन दिन पुराने आदेश पर ही हो गए राजी
🔴
दिल्ली-अपने ही क्षेत्र में सीमित रहें वरुण गांधी.भाजपा का वरुण को स्पष्ट आदेश.अमित शाह ने रोका वरुण को सभाएं करने से.UPके अन्य भागों में रोका सभाएं करने से.UP BJPइकाई अध्यक्ष केशव प्रसाद ने सौंपी थी रिपोर्ट
🔴
जयपुर-अब पूरे देश में लगेंगी सेनेटरी नैपकिन मशीनें.#RAJCMने दिए मशीनें लगाने के निर्देश.महिलाओं और स्कूल-कॉलेजों की बालिकाओं को होगी सुविधा
🔴
दिल्ली-#राहुलगांधी को एथिक्स कमेटी भेजेगी सम्मन.ब्रिटिश नागरिकता विवाद पर भेजेगी सम्मन..कमेटी सदस्य अर्जुन राम मेघवाल ने कहा-'कमेटी के नोटिस पर राहुल का जवाब नहीं था संतोषप्रद'
🔴
माउंटआबू-बिना ट्रेक की ट्रेन के संचालन पर परिवहन विभाग ने लगाई रोक.एक निजी कंपनी द्वारा ट्रेन का हो रहा था संचालन.नक्की लेक पर हो रहा था ट्रेन का संचालन.पंजीयन नहीं होने के चलते लगाई रोक
🔴
जयपुर-राज्यसभा चुनाव 2016.मतदान कल सुबह 9बजे से शाम 4बजे तक.कल शाम 5 बजे से शुरू होगी मतगणना.विस में आज दिया जाएगा तैयारियों को अंतिम रूप
🔴
दिल्ली-@NITIAayog को मिला राज्यों में कारोबार सुगम बनाने का जिम्मा.प्रधानमंत्री कार्यालय ने पानगड़िया को सौंपी जिम्मेदारी
🔴
झालावाड़-युवक के कब्जे से देशी पिस्टल की बरामद.चार जिंदा कारतूस भी किए बरामद.बोलिया बुजुर्ग गांव के पास से किया गिरफ्तार
🔴
जयपुर-एडिशनल डीसीपी करण शर्मा की कार्रवाई.निवारू रोड पर हुई डकैती के मुख्य अभियुक्त को दबोचा.पुलिस ने जितेन्द्र सिंह परमार को धौलपुर से किया गिरफ्तार.आरोपी ने पुलिस टीम की कराई 3 KMतक परेड.पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोचा आरोपी जितेंद्र सिंह को
🔴
दिल्ली-@narendramodi पहुंचे स्वदेश.प्रधानमंत्री का दिल्ली में समर्थकों ने किया स्वागत.6 दिन में पांच देशों की यात्रा के बाद लौटे स्वदेश
🔴
घड़साना-विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या.सूचना पर घड़साना पुलिस पहुंची मौके पर.मृतका किरणपाल कौर थी दो बच्चों की मां.21 एमडी की घटना
🔴
टोंक-विषाक्त फसल खाने से 10 गायों की मौत.नगरफोर्ट बंधे के पेटे में हुई गायों की मौत.अज्ञात अतिक्रमी ने बोई थी फसल
🔴
भरतपुर-आए थे दरगाह जियारत को,खो बैठे अपनी याददाश्त.अब दो साल बाद होगी मेजर साहब की वतन वापसी.मेजर जहांगीर जाएंगे अपने वतन बांग्लादेश वापस.2 साल से अपनाघर आश्रम में रह रहे थे मेजर जहांगीर
🔴
दिल्ली-फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर बढ़ा विवाद.सांपला ने फिल्म की टाइमिंग पर उठाए सवाल,कहा-'फिल्म की कहानी सियासत से प्रेरित',कहा-'अच्छी नीयत से नहीं बनाई गई फिल्म',कहा-'पंजाब को बदनाम करने की साजिश',.मामले पर सुनवाई सोमवार तक टली
🔴
दिल्ली-उड़ता पंजाब पर अरुण जेटली का बयान,कहा-'सर्टिफिकेशन प्रक्रिया नरम होनी चाहिए'
🔴
दिल्ली-#अलकायदा संदिग्धों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल.मौलाना अजहर शाह सहित 5 संदिग्धों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल.दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट..चार्जशीट पर कोर्ट 14 जुलाई को लेगा संज्ञान
🔴
बहरोड़-गांव घिलोठ के पास हुई दिनदहाड़े लूट.जीप सवार बदमाशों ने बाइक सवार से की लूट.मारपीट कर करीब सवा लाख रुपए लूटे
🔴
बीकानेर के पितरासर गांव में मारपीट.साथ हुई फायरिंग भी.फायरिंग में युवक हुआ घायल.ट्रोमा सेंटर में घायल का चल रहा इलाज
🔴
दिल्ली-डेनमार्क की 52 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप का मामला.5 दोषियों को उम्रकैद की सजा.दिल्ली की तीसहजारी कोर्ट ने सुनाया फैसला
🔴
जयपुर-अंतर्राज्यीय बदमाश रवि तोमर गिरफ्तार.एमपी क्राइम ब्रांच ने ग्वालियर में किया गिरफ्तार.कार्रवाई के दौरान बदमाश ने की भागने की कोशिश.पुलिस ने फायर कर किया बदमाश रवि को गिरफ्तार.जयपुर पुलिस को भी थी बदमाश रवि तोमर की तलाश
🔴
जोधपुर-बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी अपहरण व हत्या प्रकरण.CBI के विशिष्ठ लोक अभियोजक को धमकाया.मामले के आरोपियों की ओर से धमकाया गया.कोर्ट में ही धमकाया गया अशोक जोशी को.अशोक जोशी हैं विशिष्ठ लोक अभियोजक.गवाह अमरी देवी से मुख्य परीक्षण के दौरान धमकाया.CBI ने पुलिस सुरक्षा के लिए लगाई अर्जी.डेढ़ साल पहले भी सुरक्षा की थी मांग.आज दिन तक अभियोजन पक्ष को नहीं मिली सुरक्षा
🔴
जोधपुर-अनियंत्रित सिटी बस ने बाइकों को लिया चपेट में.सड़क किनारे खड़े करीब आधा दर्जन वाहनों को मारी टक्कर.प्रतापनगर इलाके की घटना
🔴
लाखेरी-लबान गांव के ग्रामीणों ने लगाया जाम.कोटा-लालसोट मेगा हाई-वे पर लगाया जाम.मनरेगा व शौचालय की राशि नहीं मिलने से नाराजगी
🔴
जयपुर-धौलपुर एमएलए बीएल कुशवाह से जुड़ा मामला.राज्यसभा चुनाव के मतदान में शामिल होने का मामला.HC ने कुशवाह की याचिका की खारिज.अब कुशवाह नहीं डाल सकेंगे वोट.कुशवाह ने वोट डालने की मांगी थी अनुमति.राज्यसभा चुनाव जीत के वोट की बदली गणित.अब 41 वोटों की जगह आंकड़ा बदल कर हुआ 40.रास चुनाव में बीजेपी हुई और मजबूत
🔴
जयपुर-राविवि में आन्दोलनों का दौर.कर्मचारी कर रहे चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन.छात्रों का पेयजल और फीस बढ़ोतरी के मसले पर प्रदर्शन
🔴
दिल्ली-कल रात 40 वर्षीय भारतीय महिला जे डीसूजा का काबुल में अपहरण.अजा खान फाउंडेशन में टेक्निकल एडवाइजर के पद पर थी कार्यरत.भारत सरकार है अफगान सरकार के संपर्क में
🔴
जयपुर-कहीं जयपुराइट्स के लिए बारिश नहीं बन जाए आफत.शहर में अभी तक एक भी नाले की सफाई नहीं हुई शुरू.कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने आज किया नालों का निरीक्षण
🔴
नदबई-करंट लगने से युवक की मौत.खेत में पानी देते समय लगा करंट.विद्युत ट्रांसफार्मर के तार में करन्ट आने हादसा.
🔴
नोखा-अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप,तीन की मौत.करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना.हादसे में दंपति सहित पुत्र की मौत.तीनों मृतक थे नोखा के सिंजगुरु गांव निवासी.चूरू जिले के तेहनदेसर गांव के पास की घटना
🔴
दिल्ली-#UP #CM पद की अटकलों पर राजनाथ सिंह का बयान,कहा-'अटकले लगाना सिर्फ काल्पनिक.बीजेपी के पास यूपी में नेताओं की नहीं है कमी',कहा-'यूपी विस चुनाव में होगी बीजेपी की जीत'
🔴
नीमराना-खोहरी गांव की साबी नदी में लगी आग.आग ने किया भयंकर रूप धारण.काफी दूर तक फैल चुकी है आग.ग्रामीण कर रहे आग बुझाने के प्रयास
🔴
उदयपुर-लाउवा गांव में पैंथर के आने की सूचना.एक बच्चे को उठा ले जाने की भी सूचना.घटना से ग्रामीणों में मचा हड़कंप
🔴
जयपुर-...और रो पड़ीं गुजरात सीएम आनंदीबेन पटेल.कन्या भ्रूण हत्या पर 9 वीं क्लास की छात्रा ने पढ़ा ख़त.गर्भ में पल रही बेटी की गुहार...दुनिया में आने दो "मां"
🔴
जयपुर-जेसी मोहंति ने लिखा उदयपुर कलेक्टर का पत्र.क्रिकेट स्टेडियम को लेकर लिखा बड़ा पत्र.जमीन के मालिकाना हक की जानकारी मांगी.6करोड़ में RCA को जमीन बेची थी UIT ने.लेकिन अभी तक वहां निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया
🔴
अलवर-मांढ़ण थानाधिकारी रविन्द्र कविया की कार्रवाई.गौवंश से भरा ट्रक किया जब्त.10 चक्का ट्रक में कुल 20 गौवंश.दो गौवंश की हो चुकी थी मौत
🔴
जयपुर-आवासीय क्षेत्र में अवैध व्यवसायिक गतिविधियों का मामला.नगर निगम प्रशासन ने की सांगानेर जोन में बड़ी कार्रवाई.आवासीय क्षेत्र में संचालित 16 दुकानों पर चलाई जेसीबी.जोन उपायुक्त शेरसिंह लुहाड़िया के नेतृत्व में कार्रवाई
🔴
दिल्ली-#लिएंडरपेस का रियो ओलंपिक का टूट सकता है सपना.रोहन बोपन्ना ने टेनिस संघ को लिखी चिट्ठी.लिखा-'मुझे अपना पार्टनर चुनने का अधिकार','मुझे पार्टनर चुनने में संघ से मिलेगी मदद'
🔴
जयपुर-फोम की फैक्ट्री में लगी भीषण आग.बिंदायका औद्योगिक क्षेत्र की घटना.3 दमकल पहुंची मौके पर.सूचना पर पुलिस भी पहुंची मौके पर
🔴
जयपुर-बिंदायका रीको क्षेत्र में माचिस की फैक्ट्री में आग.दमकल की दस गाड़ी मौके के लिए हुई रवाना .सीएफओ संजय शर्मा भी मौके के लिए रवाना
🔴
जयपुर-बहुमंजिला इमारतों की जांच का मामला.5 जोन उपायुक्तों ने जेडीसी को भेजी निल रिपोर्ट.अब उपायुक्तों की मंशा पर उठ रहे गंभीर सवाल.जोन 2में उपायुक्त नवल बैरवा ने भेजी निल रिपोर्ट.जबकि विद्याधर नगर क्षेत्र में है दर्जनों अवैध इमारतें.जोन 11 में उपायुक्त राजकुमार सिंह ने भेजी निल रिपोर्ट.जबकि जोन 11 है अवैध निर्माण माफियाओं की पसंद.जोन 12में उपायुक्त विनीता सिंह ने नहीं दी सही रिपोर्ट.जोन 12में भी कई जगह अवैध इमारतों का मायाजाल.जोन 18में उपायुक्त बीरबल सिंह ने भेजी निल रिपोर्ट.पृथ्वीराज नगर के जोन 18में ऐसी इमारतों की भरमार
🔴
जयपुर-राज्य मंत्रिमण्डल की 14 जून को बैठक संभव.UDH व LSG के एजेण्डों पर हो सकता विचार.मुख्यमंत्री जन आवास योजना में नीतिगत संशोधन
🔴
जयपुर-मुख्य सचिव सीएस राजन ने ली बैठक.रोड सेफ्टी के लिए नियमित फंड बनाने के निर्देश.41 करोड़ का बन सकता है फंड.राजस्व से 50 फीसदी रोड सेफ्टी का है प्रस्ताव.लेकिन केंद्र की ओर से नहीं माना जा रहा इसे.अब राज्य सरकार अपने स्तर पर देगी राशि.वहीं वित्त विभाग पर फंड की है जिम्मेदारी
🔴
अयोध्या-महंत नृत्यगोपाल दास का 78वां जन्मदिन समारोह.आज से BJPके दिग्गज नेताओं का शुरु होगा जमावड़ा.18 जून तक BJP नेताओं की रहेगी गहमा-गहमी.दर्जनों BJP नेताओं के अयोध्या पहुंचने का कार्यक्रम
🔴
घड़साना-5 बच्चों सहित 11 लोगों की बिगड़ी तबीयत.खाना खाने के बाद बिगड़ी सभी की तबीयत.खाने में जहरीला कीट गिरने की जताई आशंका.वार्ड 2 की घटना
🔴
जयपुर-एक सप्ताह में सोना एक लाख 20 हजार रुपए किलो.चांदी करीब 2400 रुपए किलो बढ़ी.बाजार में न खरीद न निवेशकों की मांग.केवल सटोरियों के कारण महंगा हुआ सोना-चांदी.दो दिन में चांदी चढ़ी 1400 रुपए
🔴
बीकानेर-मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान.नाल गांव की तलाई को लेकर #RAJCM का फेसबुक पर पोस्ट,लिखा-'उपेक्षा की शिकार इस तलाई की बदली तस्वीर','तलाई से बदलेगी गांव की तकदीर'
🔴
मुंबई-#उड़तापंजाब पर सुनवाई जारी,कोर्ट ने कहा-"सेंसर बोर्ड की जिम्मेदारी है.फ़िल्म को सर्टिफिकेट दें और फ़िल्म रिलीज होने दें","दर्शकों को तय करने दें,यह उनका फैसला है.आप किसी की पसंद या नापसंद पर ऑब्जेक्शन नहीं ले सकते"
🔴
जयपुर-राज्यसभा चुनाव 2016.विस के कमरा नम्बर 751 में सुबह 9बजे से शाम 4बजे तक चलेगा मतदान.शाम 5 बजे से शुरू होगी मतगणना
🔴
जयपुर-बिंदायका में माचिस की फैक्ट्री में आग लगने का मामला.एक दर्जन दमकलें कर रहीं आग पर काबू पाने का प्रयास
🔴
जयपुर-राष्ट्रपति पुलिस पदक निर्धारण संबंधी बैठक.मुख्य सचिव सीएस राजन ले रहे हैं बैठक.ACS होम सहित पुलिस मुख्यालय के अधिकारी मौजूद
🔴
अहमदाबाद-गुलबर्ग सोसायटी हत्याकांड मामला.दोषितों की सजा के मामले अगली सुनवाई 13 जून को.13 जून को सजा के ऐलान की तारीख हो सकती है तय
🔴
रावतभाटा-टायर फटने से पलटी निजी बस.बड़ा हादसा होते-होते टला.15 सवारियां थी बस में सवार.दो युवती,दो युवक सहित एक बच्चा हुआ घायल
🔴
जयपुर-विद्याधर नगर डीटीओ ऑफिस में बुरे हाल.बेसमेंट में ट्रेनिंग हॉल में रहता है सफोगेशन.2 एसी लगे हुए है ऑफिस के बेसमेंट हिस्से में.लेकिन 2 महीने से खराब है दोनों एसी.लर्निंग लाइसेंस, ट्रेनिंग हॉल में रोज लोग हो रहे परेशान
🔴
🌷राजस्थान समाचार🌷
👇--श्याम रतन शर्मा--👇

No comments:

Post a Comment