For Latest and Breaking News of Rajsthan - Web Site : www.newsviralindia.com - MOBILE APPS : NEWS VIRAL INDIA
Tuesday, 27 September 2016
Monday, 26 September 2016
राजस्थान मुस्लिम परिषद की मुहीम दहशतगर्दों को घर मे घुसकर मारों
राजस्थान मुस्लिम परिषद की मुहीम दहशतगर्दों को घर मे घुसकर मारों* के तहत चुरु मे प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान खोखर के नेतृत्व मे चला हस्ताक्षर व ज्ञापन अभियान ।
Saturday, 24 September 2016
सामाजिक कार्यशाला व जागरूक रैली समारोह
दयपुरवाटी (झुंझुनू)कोट गांव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के द्वारा निकाली रैली
स्वस्थ भारत अभियान बेटी बचाओ बेटी पढाओ नशामुक्ति संकल्प अभियान परिवार स्वस्थ कल्याण कार्यक्रम की दी जानकारीयों रैली के द्वारा गांव में संदेश पहुंचाया
राजीव गांधी युवा विकास संस्थान के अध्यक्ष मोतीलाल सैनी के नेतृत्व में निकाली रैली
स्वस्थ भारत अभियान बेटी बचाओ बेटी पढाओ नशामुक्ति संकल्प अभियान परिवार स्वस्थ कल्याण कार्यक्रम की दी जानकारीयों रैली के द्वारा गांव में संदेश पहुंचाया
राजीव गांधी युवा विकास संस्थान के अध्यक्ष मोतीलाल सैनी के नेतृत्व में निकाली रैली
पाकिस्तान का झंडा जलाकर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजली
दयपुरवाटी (झुंझुनू) उड़ी में सेना के कैंप पर हुए हमले में शहीद हुए जवानों को उदयपुरवाटी मे
शिवा ग्रुप के संचालक शिवा भाई के नेतृत्व में पाकिस्तान का झंडा जलाकर घूमचक्कर सर्किल पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शिवा ग्रुप के संचालक शिवा भाई के नेतृत्व में पाकिस्तान का झंडा जलाकर घूमचक्कर सर्किल पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
उदयपुरवाटी मे हुई 30 mm बारिश
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं )उदयपुरवाटी मे हुई 30 mm बारिश
उदयपुरवाटी के आस-पास के गांव में हुई जमकर 1 घंटे तक बारिश दिन भर हो रही गर्मी से मिली लोगों को राहतकिसानों की फसल हुई चोपट सड़कों पर जमा हुआ वर्षा का पानी
उदयपुरवाटी के आस-पास के गांव में हुई जमकर 1 घंटे तक बारिश दिन भर हो रही गर्मी से मिली लोगों को राहतकिसानों की फसल हुई चोपट सड़कों पर जमा हुआ वर्षा का पानी
Thursday, 15 September 2016
गजानन एयरलाइंस चलाते दिखे गणेश जी
कोटा.अनंत चतुर्दशी के जुलूस में इस बार गणेश मंडलों की ओर से
आकर्षक झांकिया सजाई गई। इसमें कोटा के ज्वलंत मुद्दे में शामिल एयरपोर्ट
का मुद्दा भी दिखा। जिसमें सरकारों को फेल बताते हुए अब भगवान के भरोसे ही
एयरलाइंस चलते दिखाया गया। इसके अलावा अन्य मुद्दों में बीमारियों और
पर्यावरण को शामिल किया गया। शहर में एयरपोर्ट चालू करवाने में अब तक सभी सरकारें फेल रही। जनता की मांग को देखते हुए डॉ. दुर्गाशंकर सैनी ने गणेश जी की एयरलाइंस चलाकर संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि भगवान अब कोटा के विकास को आपका ही आसरा है।
चिटफंड कंपनियों के फर्जीवाड़े से बचाएगा सचेत पोर्टल
सीकर.गैर बैंकिंग कंपनी या फर्जी वित्तीय चिट फंड कंपनियों के
फर्जीवाड़े से लोगों को सचेत करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक अलग
वेबसाइट सचेत डॉट आरबीआई डॉट ओआरजी डॉट इन लांच की है। यह वेबसाइट नियामकों
और राज्य सरकार की एजेंसियों के बीच समन्वय बनाने में सहायता करेगी। इससे
भ्रष्ट तथा फर्जी संस्थाओं की ओर से आपराधिक तरीके से जमा राशि स्वीकार
करने की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।संवाद कार्यक्रम में समझाइश भी देती है, ताकि लोग ठगी का शिकार नहीं हो। आरबीआई की सचेत वेबसाइट के जरिए लोग पैसेजमा कराने वाली कंपनियों के बारे में हर तरह की जानकारियां प्राप्त कर
सकते है। इसके अलावा वेबसाइट पर इन कंपनियों के द्वारा गैर कानूनी तरीके से
पैसे जमा कराने से संबंधित सूचनाओं को भी साझा किया जा सकता है। - - खास
बात यह है कि इस वेबसाइट पर ऐसी कंपनियों के संबंध में शिकायत भी दर्ज की
जा सकेगी।
Tuesday, 13 September 2016
दिवाली की छुट्टी में होंगे शिक्षा विभाग में तबादले
जयपुर.शिक्षा विभाग में तबादले खुलने का इंतजार कर रहे
शिक्षकों को अक्टूबर में राहत मिलेगी। स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित नहीं हो,
इस कारण स्कूल दीपावली अवकाश के दौरान तबादले होंगे। शिक्षा राज्यमंत्री
वासुदेव देवनानी ने इसके संकेत दिए।हाल
ही सरकार ने शिक्षा विभाग को छोड़कर सभी विभागों में 28 सितंबर तक तबादलों
पर लगी रोक को हटाया है। ऐसे में शिक्षा विभाग में भी तबादलों की मांग उठ
रही थी। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि अभी तबादले खोले
जाते तो स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होती। इस कारण शिक्षा विभाग में तबादले
दीपावली की छुट्टियों में होंगे। दूसरी ओर, सरकार ने मई से जुलाई के बीच
स्टाफिंग पैटर्न में अधिशेष रहे सवा लाख शिक्षकों को काउंसलिंग के जरिए
मनचाहे स्थान पर पोस्टिंग दी थी। इस कारण भी शिक्षा विभाग में तबादलों की
जरूरत महसूस नहीं की जा रही थी। हालांकि, शैक्षिक संगठनों ने सरकार पर दबाव
बढ़ाना शुरू कर दिया था।
संविधान की शर्त अध्यक्ष बनने की इजाजत नहीं देता रूचिर मोदी को
जयपुर.आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी
को भले ही अलवर जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनाकर आरसीए का अध्यक्ष बनाने
की तैयारी हो, लेकिन उनकी राह में कई रोड़े हैं। आरसीए के संविधान के अनुसार
रुचिर मोदी आरसीए के अध्यक्ष नहीं बन सकते।
हालांकि, उनके पिता खुद आरसीए संविधान की शर्तों को तोड़कर आज तक अध्यक्ष पद पर बैठे हुए हैं।
हालांकि, उनके पिता खुद आरसीए संविधान की शर्तों को तोड़कर आज तक अध्यक्ष पद पर बैठे हुए हैं।
ऐसे
में माना जा रहा है कि आरसीए अध्यक्ष पद पर रुचिर की ताजपोशी ललित मोदी के
लिए आसान नहीं होगी और अगर वे इसमें सफल भी हो जाते हैं तो पिता की तरह
बेटे के साथ भी विवाद जुड़ जाएंगे। विरोधी मामले को फिर कोर्ट में ले जा
सकते हैं। हालांकि, तस्वीर लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने या नहीं
करने की स्थिति के बाद साफ होगी। आरसीए के संविधान के अनुसार अध्यक्ष बनने
के लिए चार शर्तें जरूरी हैं।रुचिर
इनमें से दो को पूरी ही नहीं करते। इनमें एक शर्त है-चुनाव लड़ने वाला शख्स
राजस्थान का मूल निवासी होना और दूसरी यह कि वह जिस जिला क्रिकेट संघ से
निर्वाचित हुआ है, वहां कम से कम चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुका हो।
रुचिर को अलवर जिला क्रिकेट संघ में अध्यक्ष बने महज 22 दिन हुए हैं और वे
राजस्थान के निवासी भी नहीं हैं। उनकी ओर से राजगढ़ में खरीदे गए प्लॉट में
एड्रेस भी मुंबई का है। सरकार का रोल भी इस मामले में अहम रहेगा। संविधान
संशोधन भी कराया जाता है तो अंतिम मंजूरी सरकार से ही लेनी होगी।
Monday, 12 September 2016
शर्मनाकः महज 5 साल की बच्ची को कुरकुरे का लालच दे 50 साल के अधेड़ ने किया दुष्कर्म
मकराना। महज 5 साल की बच्ची को कुरकुरे का लालच देकर एक 50 साल
के अधेड़ ने शर्मसार करने वाला कुकृत्य कर दिया। अधेड़ बच्ची को घर में बंद
कर दुष्कर्म कर रहा था। जब लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो आरोपी नशे की हालत में
नग्न अवस्था में मिला। लोगों को देख वह मौके से फरार हो गया।गुणावती मोहल्ले में घर के बाहर खेल रही एक 5 साल के मासूम को 50 साल का नशेड़ी फूलाराम कुरकुरे दिलाने का लालच दिया।
बच्ची उसके साथ कुरकुरे लेने के लिए चली गई इधर आरोपी बच्ची को लेकर अपने सूने घर में गया और वहां दुष्कर्म करने लगा।जब घरवालों ने बच्ची को तलाशना शुरु किया तो किसी ने बताया कि वह शराबी फूलाराम के साथ उसके घर की ओर गई है। जब लोग आरोपी के घर पहुंचे तो घर से बच्ची की जोर-जोर से रोने की आवाज आ रही थी।लोगों ले फूलाराम का दरवाजा तोड़ दिया। घर के भीतर वह नग्न अवस्था में मिला। उसे लगा कि अब वह मारा जाएगा तो मौका देखकर वह फरार हो गया।
इस पड़ोसी देश से 5 से 7 हजार में खरीदी जाती थी लड़किया, चल रहा था सेक्स रैकेट का बड़ा कारोबार, 8 महीने में कमाए 35 लाख रूपये
जोधपुर.तीन साल की बच्ची के अपहरण के पीछे बंगाल से राजस्थान
बॉर्डर तक मानव तस्करी के बड़े कारोबार का खुलासा हो रहा है। एक गुप्त कोठरी
में बंद दो नाबालिग की बरामदगी से सामने आया सच एक बड़े सेक्स रैकेट का
खुलासा कर रहा है। जिसके तार बंगाल के लक्ष्मीपुर गांव से जुड़े हैं। जो एक
नदी के पास और बांग्लादेश से महज 20 किमी दूर है, वहीं से पूरे देश में
मासूम बच्चियों की तस्करी की जा रही है।
इस गांव में गिरोह के सरगना का साम्राज्य फैला है जो बांग्लादेश से 5 से 7
हजार तक में मासूम लड़कियों की खरीद करता है, फिर सीमा पर तैनात जवानों की
मिलीभगत से बॉर्डर पार करवा पहले कोलकाता लाता है। फिर उन्हें अनैतिक
कार्यों में धकेलने के लिए देश भर में भेजता है डीसीपी ईस्ट
विनीत कुमार ने बताया कि गिरोह की सभी बड़े शहरों में चेन फैली है, इसे
चलाने वाले मास्टर माइंड सुजॉय बिश्वास को बांग्लादेश बॉर्डर से पकड़ कर
जोधपुर ला रहे हैं। उसके बैंक खातों की छानबीन कर देश के शहरों में अनैतिक कार्याें के लिए बंधक बनाई बच्चियों को मुक्त कराने का प्रयास करेंगे
-राजस्थान के CS बदलने के आसार!
जयपुर-राजस्थान के CS बदलने के आसार!,CS ओपी मीना पर इन दिनों संकट के बादल,जानकार सूत्रों ने किया खुलासा,केंद्र ने CM को दी सलाह
Sunday, 11 September 2016
राजस्थान सरकार के CS पर बेटी के सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप
ओपी मीणा की आरएएस पत्नी गीता सिंह देव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में 29 वर्षीय बेटी द्वारा कोर्ट को भेजा ई-मेल उजागर किया था। इसमें बेटी ने पिता पर दो साल सेक्शुअल हैरेसमेंट करने का आरोप लगाया है। इस दौरान बेटी ने यह भी बताया कि कोर्ट को यह भी शिकायत की गई है कि पुलिस मामले की जांच सही तरीके से नहीं कर कर रही है लिहाजा वह अपना स्टेटमेंट लिखित भेज रही है। गीता सिंह ने यह भी कहा कि जब पति मीणा को चीफ सेक्रेटरी बनाया जा रहा था, तब भी उन्होंने पीएम को लेटर लिखकर अपील की थी कि उन्हें यह पद न दिया जाए।
अलवर क्रिकेट संघ में ललित मोदी के बेटे रुचिर की ताजपोशी के कयास
जयपुर.राजस्थान क्रिकेट में चल रही पॉलिटिक्स के बीच अब अलवर
जिला क्रिकेट संघ में हुए चुनाव रहस्य बन गए हैं। यहां चुनाव हुए करीब एक
माह हो चुका है, लेकिन कोई भी यह बताने को तैयार नहीं है कि कौन जीता और
कौन हारा? ऐसे में कयास लग रहे हैं कि कहीं अलवर के रास्ते ललित मोदी के
बेटे रुचिर मोदी की आरसीए में एंट्री तो नहीं हो गई है। हालांकि रुचिर को
लेकर कोई बोलने को तैयार नहीं है। बता दें कि ललित मोदी पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं और वे भारत से बाहर
हैं। दिलचस्प तो यह है अगर कार्यकारिणी में रुचिर का नाम नहीं है तो छुपाया
क्यों जा रहा है? राजस्थान क्रिकेट संघ का कोई भी पदाधिकारी
ये बताने को तैयार नहीं है कि चुनकर आए प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी व दूसरे अन्य
पदाधिकारी कौन हैं।
आमतौर पर जिस दिन खेल संघ के चुनाव होते हैं उसी दिन नतीजों का एलान हो जाता है। शनिवार को हुए जयपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव का परिणाम तुरंत बाद बता दिया गया।अलवर के मामले में तो यह भी नहीं बताया जा रहा कि चुनाव अधिकारी कौन था।
आमतौर पर जिस दिन खेल संघ के चुनाव होते हैं उसी दिन नतीजों का एलान हो जाता है। शनिवार को हुए जयपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव का परिणाम तुरंत बाद बता दिया गया।अलवर के मामले में तो यह भी नहीं बताया जा रहा कि चुनाव अधिकारी कौन था।
Thursday, 8 September 2016
टाॅयलेट में सुरंग बनाकर फिल्मी अंदाज में फरार हुए बाल अपराधी
जयपुर।जयपुर के सेठी कॉलोनी स्थित विभाग के बाल सुधार गृह से 16 बाल अपराधी फिल्मी स्टाइल में भाग गए। उन्होंने गृह के टॉयलेट में बड़ा छेद किया और उसमें से फरार हो गए। इन 16 बाल अपधियों ने बाल सुधार गृह के शौचालय की दीवार को तोड़कर एक बड़ा सुराग कर लिया।फिर उसमें लेटकर फरार हो गए। जिस तरह से उन्होंने वारदात को अंजाम दियाए उससे स्पष्ट था कि वे काफी समय पहले ही इसे प्लान कर चुके थे।इस प्लान को इंप्लीमेंट करने में भी उन्हें एक नहींए डेढ़ से दो दिन लगे होंगेए लेकिन प्रबंधन को भनक तक नहीं लगी।इन बाल अपराधियों में से ज्यादातर वे थे जो चैन स्नेचिंग करते हुए पकड़े गए थे। नाबालिग होने के कारण इन्हें बाल सुधार ग्रह में रखा गया था।यहां लाया इसलिए गया था कि उन्हें सुधारा जाएगाए वे सुधरे तो नहींए बड़े क्रिमिनल बन गए।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की कार्यशैली पर इस घटना से सवाल खड़े हो गए हैं। इस बाल सुधार गृह के दो सेक्शन हैंए जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर बाल अपचारियों को रखा जाता है और फर्स्ट फ्लोर पर लावारिस बच्चों को।इस सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कि जिसमें बाल सुधार गृह की बहुत से अनिमियताएं सामने आई हैं।
चिट्ठी लिखकर संवारी गांव की तस्वीरः 12 सालों में विधायक, सांसद सहित राष्ट्रपति को लिख डाली 4 हजार चिट्ठियां
रावतभाटा(राजस्थान).78 साल के कंवरलाल। चिट्ठी बाबा के नाम से
मशहूर हैं। सिर्फ आठवीं पास हैं। कंवरलाल एक ही काम करते हैं- चिट्ठी
लिखने का। 12 साल में विधायक, सांसद से लेकर राष्ट्रपति तक को चार हजार से
ज्यादा चिटि्ठयां लिख चुके हैं। इन्हीं के प्रयासों से रावतभाटा के
खातीखेड़ा बाड़िया गांव में पानी पहुंच चुका है, अब बिजली और सड़क भी आ रही
है। रावतभाटा
से 32 किमी आगे और मुख्य सड़क से 7 किमी कच्चे रास्ते पर चलें तो आता है
खातीखेड़ा बाड़िया। राणाप्रताप सागर बांध के विस्थापितों के लिए बसे इस गांव
में 2004 तक लोग 7 किमी चलकर पानी लाते थे। कंवरलाल की कोशिशों से 500
लोगों की आबादी के लिए 60 लाख रु. की योजना मंजूर हुई। उन्होंने गांव को
राजस्व ग्राम घोषित करवाया ताकि गांव को बजट का सीधा फायदा मिल सके।
विधायक और सांसद बोले : हम जहां जाते, वहां ये चिट्ठी लेकर तैयार मिलते, हमें हाथ जोड़ने पड़ते थे
सांसद
सीपी जोशी और विधायक सुरेश धाकड़ बताते हैं- ‘हम जब भी इस गांव में आते या
आसपास भी कहीं होते तो बाबा अपनी चिट्ठी-पत्री लेकर वहीं पहुंच जाते।’
पिछली 15 जुलाई की बात है। बरखेड़ा पंचायत में श्रमिक कार्ड वितरण समारोह चल
रहा था। विधायक सुरेश धाकड़ मौजूद थे। कंवरलाल भी वहां पहुंच गए। उन्होंने
जैसे ही गांव में बिजली के लिए विधायक को चिट्ठी देनी चाही विधायक ने हाथ
जोड़ दिए। कहा-बाबा जहां जाता हूं, वहीं पहुंच जाते हो। हाथ जोड़कर कहता हूं।
2017 से पहले आपके गांव में सारे काम हो जाएंगे। काम नहीं करा पाया तो
गांव में घुसुंगा भी नहीं। सांसद जोशी कहते हैं-जिले में 1400 गांव हैं,
लेकिन मुझे सिर्फ खातीखेड़ा बाड़िया का नाम याद है।
Monday, 5 September 2016
स्वामी ने क्यों कहा केजरीवाल को नक्सली
जयपुर, । भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नक्सलाइट हैं। उनसे किसी भी तरह की उम्मीद करना बेमानी है। वह शनिवार को ब्रह्मकुमारीज संस्था के एक कार्यक्रम में शामिल होने माउंटआबू आए थे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में हमने राजनीति में दिव्यता की बात कही, लेकिन केजरीवाल और उनकी पार्टी से इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती। केजरीवाल के एक मंत्री के सीडी प्रकरण को लेकर उन्होंने कहा कि वहां ऐसे ही लोग भरे पड़े हैं। कश्मीर मुद्दे पर स्वामी ने कहा कि वहां मेरी व्यक्तिगत राय के अनुसार राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। कहा कि मौजूदा सरकार ने दो साल के दौरान कई बदलाव लाकर दिखाए हैं। महंगाई के मुद्दे के सवाल पर उनका कहना था कि देश की यह पहली ऐसी सरकार है, जिसके दो साल के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया।
Friday, 2 September 2016
नवजात की मौत पर अस्पताल में बरपा हंगामा
भरतपुर। भरतपुर में एक अस्पताल में शुक्रवार सुबह एक नवजात की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत डाक्टरों की लापरवाही से हुई है। भरतपुर में नदबई क्षेत्र के गांव केलूरी में विकास (24) और उसकी पत्नी राजेश (22) के यहां 33 अगस्त को बेटे ने जन्म लिया था। बच्चे का जन्म नदबई अस्पताल में हुआ था। बीती रात बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। वे बच्चे को नदबई अस्पताल ले गए जहां से उसे भरतपुर रैफर कर दिया गया। परिजन रात 1.20 बजे बच्चे को भरतपुर के राजकीय जनाना अस्पताल ले आए। अस्पताल में ड्यूटी डाक्टर हर्षवर्धन विप्र ने बच्चे को अटैंड किया। उन्होंने बच्चे को एफबीएनसी वार्ड में भर्ती करा दिया। इस बीच बच्चे की तबीयत में सुधार हुआ और सुबह 6.50 बच्चे ने दम तोड़ दिया। इससे पहले डा हर्षवर्धन ने शिशु रोग विशेषज्ञ डा लक्ष्मीकांत मित्रा को बुलाया। दोनों डाक्टरों ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया लेकिन वे उसे बचा नहीं सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने क्यों कहा विधायक को गुंडा
जयपुर/ राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को सदन के दौरान शर्मनाक स्थिति देखने
को मिली। सदन में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष गायों की मौत पर हंगामा कर
रहा था तो स्पीकर कैलाश मेघवाल के बुलाने पर मार्शल और उनके साथियों ने
टांगा टोली कर बाहर निकाल दिया। यही नहीं, मार्शल की टीम के सदस्यों ने
नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के साथ जमकर धक्का मुक्की की।
Subscribe to:
Comments (Atom)










