Sunday, 11 September 2016

अलवर क्रिकेट संघ में ललित मोदी के बेटे रुचिर की ताजपोशी के कयास

जयपुर.राजस्थान क्रिकेट में चल रही पॉलिटिक्स के बीच अब अलवर जिला क्रिकेट संघ में हुए चुनाव रहस्य बन गए हैं। यहां चुनाव हुए करीब एक माह हो चुका है, लेकिन कोई भी यह बताने को तैयार नहीं है कि कौन जीता और कौन हारा? ऐसे में कयास लग रहे हैं कि कहीं अलवर के रास्ते ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी की आरसीए में एंट्री तो नहीं हो गई है। हालांकि रुचिर को लेकर कोई बोलने को तैयार नहीं है। बता दें कि ललित मोदी पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं और वे भारत से बाहर हैं। दिलचस्प तो यह है अगर कार्यकारिणी में रुचिर का नाम नहीं है तो छुपाया क्यों जा रहा है? राजस्थान क्रिकेट संघ का कोई भी पदाधिकारी ये बताने को तैयार नहीं है कि चुनकर आए प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी व दूसरे अन्य पदाधिकारी कौन हैं।
 आमतौर पर जिस दिन खेल संघ के चुनाव होते हैं उसी दिन नतीजों का एलान हो जाता है। शनिवार को हुए जयपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव का परिणाम तुरंत बाद बता दिया गया।अलवर के मामले में तो यह भी नहीं बताया जा रहा कि चुनाव अधिकारी कौन था।

No comments:

Post a Comment